अयोध्या: ईवीएम में धांधली की आशंका को लेकर सपाइयों ने मतगणना स्थल पर डाला डेरा

अयोध्या। वाराणसी में ईवीएम के मामले के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर मंगलवार देर रात भारी संख्या में सपाई मतगणना स्थल जीआईसी पहुंच गए। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे सपाइयों ने धांधली की आशंका को लेकर वही डेरा डाल दिया है। सपाई सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से स्ट्रांग रूम की गतिविधियों को …
अयोध्या। वाराणसी में ईवीएम के मामले के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर मंगलवार देर रात भारी संख्या में सपाई मतगणना स्थल जीआईसी पहुंच गए। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे सपाइयों ने धांधली की आशंका को लेकर वही डेरा डाल दिया है। सपाई सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से स्ट्रांग रूम की गतिविधियों को दिखाने की मांग कर रहे हैं। सपाईयों के जमावड़े को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। मतगणना स्थल के भीतर किसी को जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है।
समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों की मांग है कि मतगणना स्थल के भीतर आ जा रही गाड़ियों की भी चेकिंग उनके सामने कराई जाए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन अमित सिंह का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे मतगणना के दिन के लिए लगे हैं। उन्होंने गड़बड़ी की आशंका को निराधार बताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया जा रहा है।
मौके पर सपा कार्यकताओं के हुजूम से हडकंप मचा हुआ है। अयोध्या से प्रत्याशी तेज नारायण पांडेय, मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद और रूदौली से आनंद सेन यादव मतगणना स्थल के बाहर मौजूद हैं। सपा नेताओं का कहना है कि जिला प्रशासन पारदर्शिता प्रमाणित करें कि मतगणना के दौरान और उससे पहले किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होगी। मीडिया कर्मियों को भी दूर रोक दिया गया है। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे हैं।
यह भी पढें: लखनऊ: ईवीएम में गड़बड़ी को सरकार ने बताया अफवाह, कहा- सभी राजनीतिक दल कर रहे मशीन की निगरानी