गर्मियों में दिखना है अट्रैक्टिव तो हॉट लुक देंगी ये लाइटवेट साड़ियां

लखनऊ। साड़ी एक ऐसा लुक देती है जिसको पहन कर आप पार्टी, शादी-विवाह, पुजा-पाठ, इत्यादि किसी भी प्रोगाम में पहन सकते है साड़ी में कम्फर्ट के साथ साथ बेहतरीन लुक भी पा सकते है। समर फैशन के तहत मौसम के हिसाब से साड़ी खरीद सकते हैं। गर्मियों में कैसी साड़ी पहनी जाए और उसे …
लखनऊ। साड़ी एक ऐसा लुक देती है जिसको पहन कर आप पार्टी, शादी-विवाह, पुजा-पाठ, इत्यादि किसी भी प्रोगाम में पहन सकते है साड़ी में कम्फर्ट के साथ साथ बेहतरीन लुक भी पा सकते है। समर फैशन के तहत मौसम के हिसाब से साड़ी खरीद सकते हैं। गर्मियों में कैसी साड़ी पहनी जाए और उसे किस स्टाइल से साड़ी को कैरी किया जाए। जिसे आपको लुक के साथ कम्फर्ट भी मिले।
गर्मियों का मौसम आ चुका है ऐसे में आपको अपनी वॉर्डरोब में समर आउटफिट्स में साड़ी जरूर शामिल करनी चाहिए साड़ी दिखने में जितनी खूबसूरत लगती है पहनने में उतनी ही आरामदायक होती है और साथ साथ आपको एक अलग ही लुक देती है।
लड़कियां लाइट और ब्राइडल कलर्स ही पसंद करती हैं। गर्मियों में पीला, ऑरेंज, कैरेट रेड, सफेद और ऑफ व्हाइट जैसे कलर पसंद किए जा रहे हैं।
आप व्हाइट या ऑफ व्हाइट साड़ी के साथ कंट्रास्ट कलर के ब्लाउज को मैच कर सकते हैं। साड़ी लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए आप ऑक्सीडाइस ज्वेलरी का भी इस्तेमाल कर सकती है। इस मौसम में आप व्हाइट साड़ी के साथ बोल्ड और डार्क मेकअप भी कर सकती है।
गर्मियों में ‘फ्लोरल प्रिंट्स’ की साड़ियां बहुत खूबसूरत लगती है। मार्केट ट्रेंड में आपको फ्लोरल प्रिंट वाली ढेरों साडि़यां मिल जाएंगी। फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी के साथ लाइटवेट ज्वेलरी पहनें आप सॉलिड कलर और डिजाइनर बॉर्डर वाली साड़ी भी खरीद सकते हैं। ये आपके समर कलेक्शन को और खूबसूरत बना देंगी। गर्मियों में कॉटन, शिफॉन, सुपर नेट, जॉर्जेट और शीर लुक वाले फैब्रिक की साड़ियां अच्छी लगती है।
गर्मियों में ऑर्गेंजा फैब्रिक की साड़िया सबसे ज्यादा पसंद की जाने लगी हैं। पतली लड़कियों को ऑर्गेंजा साड़ी कैरी करनी चाहिए। इससे उन्हें स्टाइलिश लुक मिलेगा। ऑर्गेंजा साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज, स्लीवलेस ब्लाउज, ट्यूब स्टाइल ब्लाउज और स्ट्रैप वाले ब्लाउज पहनें।
आप साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए बेल्ट कैरी कर सकती हैं। आप साड़ी के साथ पोटली बैग या बेल्ट पहनकर भी साड़ी में ट्रेंडी लुक पा सकती हैं। साड़ी के साथ क्रॉप ब्लाउज भी खूबसूरत लगते हैं।