आदित्य नारायण ने छोड़ी Sa Re Ga Ma Pa की होस्टिंग, पोस्ट शेयर कर बताया कारण

मुंबई। टीवी के मोस्ट फेमस रिएलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ के होस्ट आदित्य नारायण अब शो को अलविदा कह दिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट के साथ फैंस के बीच अपनी बीत रखी और जानकारी दी। View this post on Instagram A post shared by Aditya Narayan Jha (@adityanarayanofficial) आदित्य …
मुंबई। टीवी के मोस्ट फेमस रिएलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ के होस्ट आदित्य नारायण अब शो को अलविदा कह दिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट के साथ फैंस के बीच अपनी बीत रखी और जानकारी दी।
आदित्य ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि भारी मन के साथ, मैं ‘सा रे गा मा पा’ जैसे शो की होस्टिंग को छोड़ रहा हूं, जिसने मुझे पहचान दी। 18 साल के टीनेजर से लेकर एक यंग तक, एक खूबसूरत पत्नी और बेटी के साथ। 15 साल, 9 सीजन, 350 ऐपिसोड, समय वाकई उड़ता है। शुक्रिया नीरज शर्मा, मेरे भाई। अभी अच्छा होना और बाकी है।
इस पोस्ट में कुछ फोटोज भी हैं, जिसमें उनके पिता और सिंगर उदित नारायण, शो के जज शंकर महादेवन, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी नजर आ रहे हैं। आदित्य ने 2021 में ही इस बात को बता दिया था कि वो 2022 में टीवी को पूरी तरह से अलविदा कह देंगे और वो बड़े प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देंगे।