हल्द्वानी से नेपाल बॉर्डर तक होगी बाघों की गिनती,वन विभाग ने लगाए ट्रैपिंग कैमरे

हल्द्वानी से नेपाल बॉर्डर तक होगी बाघों की गिनती,वन विभाग ने लगाए ट्रैपिंग कैमरे

हल्द्वानी, अमृत विचार। वन विभाग  हल्द्वानी से लेकर नेपाल बॉर्डर तक बाघों की गणना करेगा। बाघों की गणना के लिए नैनीताल जनपद से चंपावत  से नेपाल बॉर्डर तक 330 ट्रैपिंग कैमरा लगाए हैं। इन कैमरों की मदद से बाघों के मूवमेंट का रिकॉर्ड किया जा रहा है। बाद में कैमरे में कैद डाटा से बाघों …

हल्द्वानी, अमृत विचार। वन विभाग  हल्द्वानी से लेकर नेपाल बॉर्डर तक बाघों की गणना करेगा। बाघों की गणना के लिए नैनीताल जनपद से चंपावत  से नेपाल बॉर्डर तक 330 ट्रैपिंग कैमरा लगाए हैं। इन कैमरों की मदद से बाघों के मूवमेंट का रिकॉर्ड किया जा रहा है। बाद में कैमरे में कैद डाटा से बाघों की गणना की जाएगी।

हल्द्वानी वन डिवीजन का जंगल हल्द्वानी शहर से लेकर चंपावत में नेपाल बॉर्डर तक फैला हुआ है। वन विभाग ने 59,758 हेक्टेयर में फैले इन जंगलों में बाघों की गणना के लिए पांच वन रेंजों में 330 ट्रैपिंग कैमरा लगाए हैं। ये कैमरे 16 फरवरी से 30 अप्रैल तक जंगलों में लगे रहेंगे। फील्ड स्टाफ इन कैमरों की नियमित रूप से निगरानी कर रहा है। फिर ट्रैपिंग कैमरा में रिकार्ड हुए डाटा को भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून भेजा जाएगा। जहां विश्लेषण के बाद बाघ की सटीक गणना हो सकेगी। वन विभाग के अनुसार पिछली गणना  के अनुसार हल्द्वानी वन डिवीजन में लगभग 32 बाघ हैं।

 रेंज                       ट्रैपिंग कैमरा

छकाता                          48

डांडा                            90

नंधौर                             66

जौलासाल                         72

शारदा                              54

कुल पांच रेंज में  लगे कैमरा      330

नंधौर अभ्यारण्य में लगाए गए 144 कैमरा 
वन अधिकारियों के अनुसार हल्द्वानी वन डिवीजन के अंतर्गत नंधौर वन्यजीव अभ्यारण में 144 ट्रैपिंग कैमरा लगाए गए हैं। इन कैमरों के जरिए नंधौर अभ्यारण में घूमने वाले बाघ की गणना होगी।

हल्द्वानी वन डिवीजन में बाघों की गणना की जा रही है। हल्द्वानी से चंपावत तक के जंगलों में 330 ट्रैपिंग कैमरा लगाए गए हैं। ये कैमरे 16 फरवरी से लगाए गए हैं जो 30 अप्रैल तक लगे रहेंगे। फिर इन कैमरों का डाटा विश्लेषण के लिए देहरादून भेजा जाएगा। – राम किशन मौर्य, एसडीओ, हल्द्वानी वन डिवीजन

ताजा समाचार

Ayodhya News: महाकुंभ स्नान पर्व को लेकर अयोध्या में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, सरयू नदी में लगाई डुबकी 
Kanpur में IIT जेईई की तैयारी कर रहे छात्र की मौत: पिता बोले- गैस गीजर से निकले वाले कार्बन मोनो ऑक्साइड के कारण खोया बेटा
कानपुर में मकान और खेत दिखाकर हड़पे 1.30 करोड़: आवास से सामान लेकर आराेपी हो गए फरार, इस तरह किया पूरा खेल
महाकुंभ को देखते हुए सूबेदारगंज-नई दिल्ली के फेरे बढ़े: इस ट्रेन का फाफामऊ में 17 तक होगा ठहराव
फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरों के पैर में लगी गोली, तीसरे को दौड़ाकर पकड़ा: चोरी व लूट की घटना को देते थे अंजाम
दिल्ली ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, विमानों और रेलगाड़ियों के परिचालन में देरी