बहराइच: यूक्रेन में फंसे अंकित के घर पहुंचने पर तहसीलदार ने की छात्र से मुलाकात

बहराइच। कैसरगंज के माधवपुर गांव निवासी अंकित अवस्थी रविवार को अपने घर पहुंचे। इस पर कैसरगंज के नायब तहसीलदार ने अंकित का कुशल क्षेम जाना। इसके बाद वह चले गए। केंद्र सरकार द्वारा चलाए गए अभियान की अंकित और उसके परिवार के लोगों ने सराहना की। कैसरगंज तहसील के माधवपुर गांव निवासी अंकित अवस्थी यूक्रेन …
बहराइच। कैसरगंज के माधवपुर गांव निवासी अंकित अवस्थी रविवार को अपने घर पहुंचे। इस पर कैसरगंज के नायब तहसीलदार ने अंकित का कुशल क्षेम जाना। इसके बाद वह चले गए। केंद्र सरकार द्वारा चलाए गए अभियान की अंकित और उसके परिवार के लोगों ने सराहना की।
कैसरगंज तहसील के माधवपुर गांव निवासी अंकित अवस्थी यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। लेकिन रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच सबकुछ बिगड़ गया है। भारत सरकार के कड़े प्रयास से लगभग सभी भारतीयों को सकुशल वापस लाया जा रहा हैं।
उन्हीं में से तहसील कैसरगंज अंतर्गत माधवपुर निवासी अंकित अवस्थी भी थे। अंकित अवस्थी ने बताया कि हमले के दौरान यूक्रेन की हालत बहुत ही ज्यादा खराब हो गई थी। लेकिन भारत की कोशिश के बाद हम लोग सकुशल वतन वापस आ गए हैं। हम लोगों को एक नई जिंदगी मिली है अंकित अवस्थी ने यह सब बातें नायब तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला के साथ की उन्होंने सकुशल वापसी के लिए तमाम शुक्रिया अदा किया। अंकित के साथ परिवार के सदस्यों ने केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सराहना की है।
यह भी पढ़ें: पीलीभीत: परिजन ने विद्यालय प्रबंधन को बताया बेटे की मौत का जिम्मेदार