लखनऊ: स्वास्थ्य महानिदेशालय के आदेश को सीएमओ कार्यालय ने नहीं माना! पत्र वायरल होते ही मचा हड़कंप

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में साल 2021 में प्रदेश भर के बाबुओं का स्थानांतरण हुआ था। शासन के आदेश पर सरकारी अस्पतालों समेत सीएमओ कार्यालय व स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग इकाइयों में तैनात बाबूओ का तबादला किया गया था। इनमें से कुछ बाबुओं का तबादला गैर जनपद तथा दूर दराज के क्षेत्रों में …
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में साल 2021 में प्रदेश भर के बाबुओं का स्थानांतरण हुआ था। शासन के आदेश पर सरकारी अस्पतालों समेत सीएमओ कार्यालय व स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग इकाइयों में तैनात बाबूओ का तबादला किया गया था।
इनमें से कुछ बाबुओं का तबादला गैर जनपद तथा दूर दराज के क्षेत्रों में भी हुआ था। उसके बाद भी कुछ ऐसे बाबू हैं जिन्हें आज तक हटाया नहीं जा सका है। इसी तरह का एक ताजा मामला रविवार को प्रकाश में तब आया, जब सोशल मीडिया पर निदेशक प्रशासन द्वारा लखनऊ सीएमओ को भेजा गया एक पत्र वायरल हो गया।
दरअसल, शासन के निर्देश पर निदेशक प्रशासन द्वारा सीएमओ कार्यालय में तैनात कनिष्ठ सहायक आनंद श्रीवास्तव के तबादले का निर्देश बीते साल 6 सितंबर को दिया गया था।
बताया जा रहा है उसके बाद भी सीएमओ कार्यालय से आनंद को कार्य मुक्त नहीं किया गया, आनंद श्रीवास्तव को सिविल अस्पताल में ज्वाइन करना था। एक बार फिर निदेशक प्रशासन ने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा है कि जल्द से जल्द आनंद श्रीवास्तव को कार्यमुक्त करें, जिससे वह सिविल अस्पताल में कार्यभार ग्रहण कर सकें।
यह भी पढ़ें; कानपुर: केडीए की अब हर फाइल होगी डिजिटल, नक्शा, नामांतरण और रजिस्ट्री का लेखा-जोखा होगा ऑनलाइन