अयोध्या का संपर्क मार्ग बदहाल, ‘पैच वर्क’ के बाद भी सड़क पर बिखरी पड़ी हैं गिट्टियां, रोज हो रहे हादसे

अयोध्या। क्षेत्र में संपर्क मार्ग बदहाल है। गिट्टियां उखड़ गई हैं और जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। पैचिंग के नाम पर सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति की गई, जिसे लेकर लोगों में खासा आक्रोश है। क्षेत्रवासियों ने बदहाल संपर्क मार्गों को मरम्मत कराने की मांग की है। राम वन गमन मार्ग से लक्ष्मीदासपुर-कर्मा संपर्क मार्ग बदहाल …
अयोध्या। क्षेत्र में संपर्क मार्ग बदहाल है। गिट्टियां उखड़ गई हैं और जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। पैचिंग के नाम पर सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति की गई, जिसे लेकर लोगों में खासा आक्रोश है। क्षेत्रवासियों ने बदहाल संपर्क मार्गों को मरम्मत कराने की मांग की है।
राम वन गमन मार्ग से लक्ष्मीदासपुर-कर्मा संपर्क मार्ग बदहाल हो गया है, जिस पर गिट्टी उखड़ गई है और जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है। अक्सर बाइक सवार राहगीर गिट्टियों में गिरकर चोटिल हो जाते हैं। ग्रामीण व क्षेत्रवासी पूर्व चंद्रभान वर्मा रमेश वर्मा नंगू वर्मा, हरिपाल वर्मा उमाशंकर दुबे कपिल देव दुबे कप्तान राय बिंदेश्वरी राय सियाराम, शिवराम राय, लक्ष्मण वर्मा आदि का आरोप है कि महीनों पहले विभाग ने पैचिंग का कार्य कराया था, लेकिन पूरे डेढ़ किलोमीटर की सड़क पर मात्र गिने चुने ही गड्ढे भरे हैं।
मोड़ पर स्थिति ज्यादा खतरनाक हो गई है। बाइक मोड़ते समय गिट्टियों में फंस कर गिर जाती है और बाइक सवार चोटिल हो जाते हैं। कमोबेश यही हाल क्षेत्र के कई और संपर्क मार्गों का है। ग्रामीणों ने इस तरह की लापरवाही पूर्ण विभागीय कार्य पर आक्रोश व्यक्त करते हुए सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।
पैच वर्क के नाम पर गिट्टी डालकर कर ली इतिश्री
सोहावल तहसील क्षेत्र के एनएच 27 से ग्राम सभा रौनाही को जाने वाली सड़क बड़े-बड़े गढ्ढो में तब्दील हो चुकी है, जिसकी शिकायत पोर्टल पर ग्रामीणों द्वारा कई बार की गई तो लोक निर्माण विभाग द्वारा कुछ गढ्ढो में पैच के नाम पर गिट्टी डालकर इतिश्री कर दिया। इसी सड़क से जैन समुदाय के सैकड़ों दर्शनार्थी यहाँ इतिहासिक जैन मंदिर पर दर्शन को आते रहते हैं।
यह भी पढ़ें: अयोध्या: वीवीपैट पर्चियों का ईवीएम से होगा मिलान, साइट पर अपलोड होंगे रिजल्ट