आपसी मेल-मिलाप के साथ मनाएं रंगों का पर्व होली : सीओ

आपसी मेल-मिलाप के साथ मनाएं रंगों का पर्व होली : सीओ

महमूदाबाद/सीतपुर। रंगों के त्योहार होली को हंसी-खुशी से आपसी मेल मिलाप के साथ मनाएं। जबरिया किसी को रंग लगाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। राहगीरों, गैर समुदाय के लोगों व रंगों से परहेज करने वालों के साथ रंग न खेलें। होली के दिन घर के बच्चों को बाइक चलाने और स्टंट करने से अभिभावक सख्ती …

महमूदाबाद/सीतपुर। रंगों के त्योहार होली को हंसी-खुशी से आपसी मेल मिलाप के साथ मनाएं। जबरिया किसी को रंग लगाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। राहगीरों, गैर समुदाय के लोगों व रंगों से परहेज करने वालों के साथ रंग न खेलें। होली के दिन घर के बच्चों को बाइक चलाने और स्टंट करने से अभिभावक सख्ती से मना करें। होली में शराब सहित अन्य मादक पदार्थों का सेवन बिल्कुल न करें। उक्त बातें महमूदाबाद कोतवाली परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए सीओ रवि शंकर प्रसाद ने कही।

उन्होंने कहा कि शब्बे बारात का त्यौहार भी उसी दिन पड़ रहा है, इसलिए सभी लोग परंपरागत तरीके से अपने-अपने त्योहार मनाएं। सभी एक-दूसरे के धर्मों का पूरी संजीदगी के साथ सम्मान करें। जहां पूर्व से होलिका दहन का आयोजन होता है, उसी स्थान पर बिना किसी बदलाव के होलिका दहन करें। यदि कहीं भी किसी गांव में होलिका दहन को लेकर किसी भी प्रकार का विवाद होने की स्थिति हो तो तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित करें।

त्योहारों में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी। कार्यक्रम को आरके वाजपेयी, चक्र सुदर्शन पांडेय, विजय श्रीवास्तव, मौलाना रईस, मौलाना कासिम, व्यापार संघ अध्यक्ष विजय जायसवाल आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अतुल चित्रांश, उत्तम गुप्त, हसीन खां, प्रमोद वर्मा, गणेश वर्मा, मुनीर खां, बृजेश वर्मा, मौलाना उस्मान, बृजेश पाठक, प्रदीप कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: एंबुलेंस कर्मियों के आवास पर दिखा अजगर, मचा हड़कंप