10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

अगर आप में भी देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा है या आप भी अपनी नौकरी से देश सेवा करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है। दरअसल इंडियन नेवी ने ट्रेड्समैन स्किल्ड पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल …

अगर आप में भी देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा है या आप भी अपनी नौकरी से देश सेवा करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है। दरअसल इंडियन नेवी ने ट्रेड्समैन स्किल्ड पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 1531 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन नेवी ट्रेड्समैन रिक्रूटमेंट 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बता दें आवेदन की प्रक्रिया 22 फरवरी 2022 से शुरू है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 मार्च 2022 निर्धारित की गई है। इंडियन नेवी ट्रेड्समैन रिक्रूटमेंट 2022 के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भारतीय नौसेना में ट्रेड्समैन के 1531 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सामान्य वर्ग के लिए 697 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 141 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 385 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 215 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 93 पद शामिल हैं।

बता दें भारतीय नौसेना ट्रैड्समैन भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख 22 फरवरी, 2022 वहीं भारतीय नौसेना ट्रैड्समैन भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 मार्च, 2022 निर्धारित की गई है। अगर परीक्षा शुल्क की बता करें तो एससी, एसटी, PWBDs,भूतपूर्व सैनिक और महिलाओं के लिए कोई परीक्षा शुल्क नहीं रखा गया है जबकि अन्य सभी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए 205 रूपये की फीस निर्धारित की गई है।

शैक्षिक योग्यता
नेवी में ट्रैड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने अलावा उसके पास संबंधित ट्रेड में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI)का सर्टिफिकेट भी अनिवार्य होना चाहिए।

आयु सीमा
20 मार्च 2021 को भारतीय नौसेना में ट्रेड्समैन के पदों पर अप्लाई के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल से कम और अधिकतम आयु 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन प्राप्त आवेदनों के आधार पर स्क्रीनिंग कर किया जाएगा। वहीं इसके बाद स्क्रीनिंग में सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी।

सैलरी
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 2 के तहत 19,900 रुपए से 63,200 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार Indian Navy Civilian Personnel Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर तय समय के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-

रेलवे में नौकरी करने का है सपना तो जल्द करें आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स