आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल बने parents, घर आई नन्ही परी

मुंबई। बॉलीवुड सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण और एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल के घर बेटी का जन्म हुआ है। उनकी बेटी ने 24 फरवरी को ही जन्म लिया था, आदित्य ने इंस्टाग्राम पर अपनी और श्वेता की फोटो शेयर कर बताया कि उनके घर बेटी ने जन्म लिया है। एक इंटरव्यू में सिंगर ने बताया था …
मुंबई। बॉलीवुड सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण और एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल के घर बेटी का जन्म हुआ है। उनकी बेटी ने 24 फरवरी को ही जन्म लिया था, आदित्य ने इंस्टाग्राम पर अपनी और श्वेता की फोटो शेयर कर बताया कि उनके घर बेटी ने जन्म लिया है। एक इंटरव्यू में सिंगर ने बताया था कि, वह एक बेटी की ही तमन्ना कर रहे थे और उनकी ये इच्छा ऊपर वाले ने पूरी भी कर दी।
उन्होंने इस बारे में कहा, “श्वेता और मैं माता-पिता बनकर काफी खुश महसूस कर रहे हैं। श्वेता के लिए अब मेरा प्यार और सम्मान दोगुना हो चुका है।” आदित्य ने बताया कि उनकी बेटी के डीएनए में ही म्यूजिक है, हालांकि यह उसके ऊपर निर्भर होगा कि वह क्या करना चाहेगी।
पापा से जुड़ी जिम्मेदारियां उठा ली
एक बातचीत में आदित्य ने बताया कि उनके पिता उदित नारायण की खुशी भी पोती के आने से सातवें आसमान पर पहुंच गई थी। लेकिन वह बच्ची को अपने गोद में लेने से डर रहे थे। हालांकि अब वह पूरी तरह से अपनी पोती के साथ कंफर्टेबल हो गए हैं। सिंगर ने बताया कि उन्होंने पिता बनने के बाद डायपर चेंज करने और पापा से जुड़ी दूसरी जिम्मेदारियां उठा ली हैं।
आदित्य नारायण ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “मुझे लगता है कि मेरी बेटी की आंखें मुझपर गई हैं और वह काफी हद तक मुझसे ही मिलती है।” आपको बता दें कि आदित्य और श्वेता दिसंबर 2020 में शादी की थी।