भाजपा के नेता तिजोरी नहीं, गरीबों का पेट भरते हैं: केशव प्रसाद मौर्य
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी (सपा) पर भ्रष्टाचार और माफियावाद को प्रोत्साहन देने का आरोप लगाते हुये उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता तिजोरी नहीं बल्कि गरीबों का पेट भरते हैं। जिले में फूलपुर और अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करते हुये श्री मौर्य ने गुरूवार …
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी (सपा) पर भ्रष्टाचार और माफियावाद को प्रोत्साहन देने का आरोप लगाते हुये उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता तिजोरी नहीं बल्कि गरीबों का पेट भरते हैं।
जिले में फूलपुर और अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करते हुये श्री मौर्य ने गुरूवार को कहा कि जो हार रहा होता है वही झगड़ा करता है, फ़साद करता है। गुंडो को मत पालो और दबंगों को आगे मत बढ़ाओ, क्योंकि चुनाव हारने के बाद आप तो पतली गली से रफ़ूचक्कर हो जाओगे। लेकिन जिनको लड़ने के लिए आगे किया है, उनको कोई बचा नहीं पाएगा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा विकास भी करती है और गुंडो को इलाज भी करना जानती है। भाजपा अयोध्या का भव्य राम मंदिर भी बनाती है और गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास और शौचालय भी बनवाती है। हम अपनी आस्था के साथ समझौता नहीं करते और गरीबों के अधिकारों को किसी को लूटने भी नहीं देते। निजामाबाद विधानसभा में डिप्टी सीएम ने कहा कि विरोधी देश के लोगों के दिल की बात समझने में नाकाम है।
देशवासियों ने नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित होने से पहले ही प्रधानमंत्री बना दिया था। 73 सांसद यूपी से जीतकर गए थे। प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री नरेंद्र मोदी ने लालक़िले से अपने पहले उद्बोधन में गरीबों को लेकर चिंता जताई। वह चांदी का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए। वह गरीब के घर पैदा हुए थे। इसलिए गरीब का दर्द कभी नहीं भूले।
प्रधानमंत्री आवास और शौचालय बनाए गये, जिनके घरों में आजादी के बाद से आज तक बिजली नहीं पहंची थी, उनके यहां बिजली पहुंचाने की योजना बनाई तो विरोधी हंस रहे थे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विरोधियों को दर्द हो रहा है कि गरीब को फ्री का राशन क्यों मिल रहा है। उन्होने कहा “ हमारी पार्टी के नेताओं को तिजोरी नहीं भरनी है। हमारी पार्टी को तो गरीबों का पेट भरना है। जब लोग कहते है कि जिसका नमक खाया है उसको वोट देंगे, तो सपा के गुंडे तमतमाने लगते है। वह झगड़ा करने लगते हैं।
डिप्टी सीएम ने लोगों से कहा कि आप झगड़ा मत करना। बस, उनके नाम डायरी में नोट कर लेना। उनके खिलाफ 10 मार्च के बाद ऐसी कड़ी कार्रवाई करेंगे कि 10 पीढ़ियों तक गुंडई करना भूल जाएंगे।
यह भी पढ़ें; कन्नौज: पुलिस के हत्थे चढ़े पांच बदमाश, रिपोर्ट दर्ज