बरेली: केसीएमटी और आईआईडी के बीच हुआ एमओयू

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में बुधवार को खंडेलवाल कॉलेज में एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें भारत सरकार द्वार पीपीपी मॉडल पर संचालित इंस्टीट्यूट ऑफ इन्डस्ट्रीयल डेवलपमेंट (आईआईडी) के साथ खंडेलवाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन ने एक एमओयू साइन किया है। कॉलेज प्रबंधन की ओर से इसमें प्रबंध निदेशक डॉ. विनय खंडेलवाल …
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में बुधवार को खंडेलवाल कॉलेज में एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें भारत सरकार द्वार पीपीपी मॉडल पर संचालित इंस्टीट्यूट ऑफ इन्डस्ट्रीयल डेवलपमेंट (आईआईडी) के साथ खंडेलवाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन ने एक एमओयू साइन किया है। कॉलेज प्रबंधन की ओर से इसमें प्रबंध निदेशक डॉ. विनय खंडेलवाल और आईआईडी की ओर से कमल कुमार भोला ने हस्ताक्षर किए है।
कार्यक्रम में बताया गया कि
कार्यक्रम के दौरान कमल कुमार ने बताया कि भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय की तरफ से छात्रों को विभिन्न तकनीकी, फैशन, मैनेजमेंट आदि के कोर्सों की जानकारी कौशल विकास के माध्यम से ऑनलाइन तरीके से दी जाएगी। इतना ही नहीं छात्रों को इसके बाद प्रमाण स्वरूप भारत सरकार की ओर से एक प्रशस्ती पत्र भी दिए जाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि इस कार्यक्रम में कई विश्वविद्यालय और तकनीकि शिक्षा संस्थान भी जुड़े हैं।
कार्यक्रम में यह लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में डा. विनय खण्डेलवाल, डा. अमरेश कुमार, डा. स्वतंत्र कुमार, प्रवक्ता रतिका चावला, डा. अजीत वर्मा आदि लोग शामिल रहे।
इसे भी पढ़ें-
बरेली: डेढ़ हजार से अधिक लोगों की हुई जांच, 1 युवक कोरोना संक्रमित