खूबसूरत होंठों को फटने से ऐसे बचाएं, फॉलो करें यह टिप्स

लखनऊ। ठंडी हवाओं और मौसम के बदलने से होंठों की नमी कहीं खो सी जाती है और वो फटने लग जाते हैं। ऐसे में ये बेहद जरूरी हो जाता है कि हम अपने होंठों का अच्छी तरह से ख्याल रखें ताकि वो हमेशा कोमल, मुलायम और खूबसूरत बने रहें। आप भी जानते होंगे कि हमारे …
लखनऊ। ठंडी हवाओं और मौसम के बदलने से होंठों की नमी कहीं खो सी जाती है और वो फटने लग जाते हैं। ऐसे में ये बेहद जरूरी हो जाता है कि हम अपने होंठों का अच्छी तरह से ख्याल रखें ताकि वो हमेशा कोमल, मुलायम और खूबसूरत बने रहें।
आप भी जानते होंगे कि हमारे होंठों की स्किन, बॉडी के किसी भी दूसरे भाग की तुलना में कहीं अधिक पतली और मुलायम होती है। ठंडी हवाओं और मौसम के बदलने से होंठों की नमी कहीं खो सी जाती है और वे फटने और रुस्ख हो जाते हैं। ऐसे में ये बेहद जरूरी हो जाता है कि हम अपने होंठों का अच्छी तरह से ख्याल रखें ताकि वो हमेशा कोमल, मुलायम और खूबसूरत बने रहें।
होंठ फटने के क्या कारण है
- जो लोग अपने होंठ चबाते हैं, बार-बार होंठों पर जीभ फेरते हैं या कम पानी पीते हैं उनके होंठ फटने लगते है।
- सस्ते और घटिया किस्म के उत्पादों के इस्तेमाल से भी होंठ फटने लग जाते हैं।
- होंठ फटने का एक दूसरा कारण हॉर्मोन्स का असंतुलित होना भी हो सकता है।
आपके होंठ फट रहे हों तो अपनाएं ये उपाय:
- अगर आपके होंठ फट रहे हैं तो इसका सीधा सा मतलब है कि आपके शरीर में नमी की कमी है।
- होंठसूखने पर जीभ नहीं फेरे, पानी ज्यादा पीये।
- होंठ पर बादाम के तेल या फिर ओलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- होंठ फटने पर होंठ के साथ साथ नाभि में तेल लगाना चाहिए जिससे होंठ फटना बंद हो जाता है।
- उंगली में थोड़ा सा देशी घी लेकर होंठ पर हल्के-हल्के से मसाज करें। इससे रक्त संचार बढ़ेगा और होंठों के फटने की समस्या में राहत मिलेगी।
यह भी पढ़े-बिजनौर : गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक ने युवक को रौंदा, मौके पर मौत