सिंधु घाटी की सभ्यता का सबसे बड़ा नगर मोहन-जोदड़ो

मुअन जोदड़ों का अर्थ है – मुर्दों का टीला । इस मुर्दे के टीले को जब खोदा गया तो संसार की प्राचीनतम सभ्यता का पता चला । सरस्वती व सिंध नदियों के तट पर बसे हड़प्पा और उसके हीं एक अंग मुअनजोदड़ों के बारे में बहुत हीं तथ्य परक जानकारी मिली । ये दोनों नगर …
मुअन जोदड़ों का अर्थ है – मुर्दों का टीला । इस मुर्दे के टीले को जब खोदा गया तो संसार की प्राचीनतम सभ्यता का पता चला । सरस्वती व सिंध नदियों के तट पर बसे हड़प्पा और उसके हीं एक अंग मुअनजोदड़ों के बारे में बहुत हीं तथ्य परक जानकारी मिली । ये दोनों नगर विश्व के सबसे नियोजित नगर थे । सिंधु घाटी की सभ्यता का सबसे बड़ा नगर मुअन जोदड़ो है । इस सभ्यता को सिंधु सरस्वती सभ्यता भी कहते हैं । कुछ विद्वान इसे हड़प्पा सभ्यता का हीं एक रूप मानते हैं । वैसे यह निर्विवाद सत्य है कि यह सभ्यता विश्व की महान सभ्यताओं में से एक है , जिसने मानव का क्रमिक विकास देखा है ।
सिंधु घाटी की सभ्यता 13 लाख वर्ग किलोमीटर में फैली हुई थी । यह सभ्यता न राज पोषित थी न धर्म पोषित । अगर थी तो केवल समाज पोषित । इसमें रंच मात्र का भी आडम्बर नहीं था । यही कारण था कि घर लगभग एक जैसे हीं थे । खुदाई से किसी राजा का राज महल नहीं मिला ।
एक छोटा मुकुट पहने किसी दाढ़ी वाले नरेश की मूर्ति जरूर मिली है , जो साबित करती है कि यहां राज तंत्र था , पर राजशाही बिल्कुल भी नहीं थी । नगर में सुख शांति थी । नगर की वास्तुकला , साफ सफाई बेजोड़ थी । सिंधु सभ्यता की जल आपूर्ति अव्वल दर्जे की थी । प्रत्येक घर में एक स्नान घर जरुर होता था ।
गंदा पानी बहने के लिए नालियां बनी होती थीं । नालियां अक्सर ढंकी होती थीं । गंदा पानी एक हौदी में एकट्ठा होता था जहां से यह बड़ी नालियों में बहता था । बड़ी नालियों से यह गंदा पानी खुले क्षेत्र में छोड़ दिया जाता । सूरज की रोशनी में इस पानी का ऑक्सीडेशन हो जाता था ।
लोग कुंआ खोदने में उस्ताद थे । अकेले मुअन जोदड़ो नगर में 700 कुंए थे । कुएं पक्के ईंटों के होते थै । कुएं जीवन दायिनी थे । घर का दरवाजा मुख्य सड़क की तरफ नहीं खुलता था । दरवाजे पर पहुंचने के लिए गलियों से होकर गुजरना पड़ता था । इसका कारण था । मुख्य सड़क पर निकास होने से धूल गंदगी से साबका ज्यादा पड़ता । दूसरी बात भी थी । इससे प्राईवेसी को भी खतरा होता । मुख्य सड़क से आते जाते लोग बिला वजह घरों में तांक झांक करते । उस जमाने के लोगों को भी इस बात का पता था । लेकिन हमें नहीं पता । हम आज भी निकास मुख्य सड़क की तरफ करते हैं ।
आज भी ये घर उसी शान से खड़े हैं । इनकी दीवारें बोलती सी खड़ी हैं । सीढ़ियां ऊपर जाती जाती अचानक रुक सी गयीं हैं । इन्हीं को देखकर शायद गुलजार ने लिखा होगा –
अपने आप रातों में ,
चिलमनें सरकती हैं ।
चौंकते हैं दरवाजे ,
सीढ़ियां धड़कती हैं ।
अपने आप , अपने आप ।
खुदाई से खेती के औजार मिले हैं , पर एक भी अस्त्र शस्त्र नहीं मिला है । एक भी तलवार , एक भी त्रिशूल , एक भी भाला नहीं मिला । इसी तरह से विभिन्न जानवरों के अवशेष चित्र या मृदभाण्ड मिले तो हैं , पर किसी भी हिंसक जानवर शेर , बाघ और भालू का किसी प्रकार का अवशेष नहीं मिला है । यह दर्शाता है कि सिंधु घाटी के लोग कितने अहिंसक व शांति प्रिय थे । मातृ सत्ता के उपासक ये लोग कांस्य युग का आविर्भाव कर क्यों और कैसे विलीन हो गये , किसी को भी आज तक नहीं पता । इतिहासकार लगे हुए हैं । इनकी लिपि भी हम अभी तक नहीं पढ़ पाएं हैं । इतिहासकार लगे हुए हैं । सभ्यता बनती है और मिटती है , पर उनका इतिहास अमर होता है । अभी हम इतिहास खंगाल रहे हैं । खोज रहे हैं क्यों उजड़ा यह महकता हुआ चमन ?
एस डी ओझा
ये भी पढ़ें-
ब्रिटिश हुकूमत का नायाब नमूना है उत्तराखंड में बनी 52 डांठ वाली ये नहर