फिल्म ‘झुंड’ को लेकर प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने किया बड़ा खुलासा, जानें क्या

फिल्म ‘झुंड’ को लेकर प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने किया बड़ा खुलासा, जानें क्या

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म ‘झुंड’  बड़े पर्दे पर आने वाली है। फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने बताया कि बिग बी ने फिल्म के लिए अपनी फीस कम कर दी थी और वो पैसे फिल्म में लगाने के लिए कहा था। उन्होंने बताया कि भूषण कुमार ने भी फिल्म में पैसा …

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म ‘झुंड’  बड़े पर्दे पर आने वाली है। फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने बताया कि बिग बी ने फिल्म के लिए अपनी फीस कम कर दी थी और वो पैसे फिल्म में लगाने के लिए कहा था। उन्होंने बताया कि भूषण कुमार ने भी फिल्म में पैसा लगाया और फिल्म बनाने में उनकी मदद की।

संदीप सिंह ने बताया कि मैंने फुटबॉल कोच विजय बरसे के रोल के लिए सिर्फ अमिताभ बच्चन के बारे में ही सोचा था। मुझे लगा था कि सिर्फ बिग बी ही इस किरदार के लिए सही हैं। लेकिन इस फिल्म का बजट मामूली-सा था। ज्यादा बड़ा बजट नहीं था और वैसे भी बिग बी फुटबॉल के बहुत बड़े फैन हैं। उनको जब इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई गई, तब उन्हें बहुत पसंद आई। इसके बाद उन्होंने फिल्म के लिए अपनी फीस कम करने का फैसला किया। इतना ही नहीं, उनके स्टाफ ने भी अपनी फीस को कम कर दिया, जिससे वो पैसे फिल्म में खर्च हो सकें और यह फिल्म बेहतर बन सके

फिल्म की मेकिंग रुकी रही थी। फिर जब टी-सीरीज ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी, तब उन्होंने इसे फाइनैंस करने का फैसला किया। ‘झुंड’ 4 मार्च को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा आकाश ठोसर और रिंकू राजगुरु लीड रोल में हैं।

संदीप ने कहा कि हमने नागपुर में इस फिल्म की पूरी शूटिंग की है। मैं भूषण कुमार को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने हम पर विश्वास किया और फिल्म में पैसा लगाया। फिल्म में जो बच्चे दिखाए गए हैं, उनको नागराज, उनके भाई और उनकी टीम ने नागपुर की सड़कों से चुना था। इसी वजह से फिल्म में उनकी बॉडी लैंग्वेज इतनी ज्यादा रियल है।

पढ़ें- MX Player पर रिलीज होने वाली सनी लियोन की वेब सीरीज ‘अनामिका’ का ट्रेलर हुआ आउट

ताजा समाचार