बरेली: लाल फाटक पर अवैध तरीके से खड़ी सीमेंट की ट्रॉली, लग रहा लंबा जाम

बरेली: लाल फाटक पर अवैध तरीके से खड़ी सीमेंट की ट्रॉली, लग रहा लंबा जाम

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में बीते कई महीनों से लाल फाटक पर ओवरब्रिज बनाने का काम चल रहा है। जिसकी वजह से बीच में कुछ महीनों के लिए यहां का रूट भी डायवर्ट किया गया था। मगर अब फिर से वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। लेकिन रास्ता सकरा होने की …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में बीते कई महीनों से लाल फाटक पर ओवरब्रिज बनाने का काम चल रहा है। जिसकी वजह से बीच में कुछ महीनों के लिए यहां का रूट भी डायवर्ट किया गया था। मगर अब फिर से वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। लेकिन रास्ता सकरा होने की वजह से वहां पर आए दिन लोगों को जाम का झाम झेलना पड़ता है।

मगर बुधवार को लाल फाटक पर जाम लगने की वजह एक अवैध रूप सीमेंट से भरी ट्रॉली बनी। चालक उस बीच सड़क पर उस ट्रॉली को छोड़कर चला गया। जिसकी वजह से वहां पर लंबा जाम लगा हुआ है। कोई भी उस ट्रॉली को वहां हटवाने की जहमत तक नहीं उठा रहा।

फाटक पार करने में लग रहा घंटों का समय
इस समय लाल फाटक को पार करने में लोगों को घंटों का समय लग रहा है। हालात यह है कि एक बार जाम में फंसे तो न तो वापस जाने के लिए रास्ता मिल रहा है न ही आगे बढ़ने का। जिसकी वजह से लोगों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हैरत की बात यह है कि वहां पर तैनात ट्रैफिक पुलिस भी इस जाम को खुलवाने की जमहत नहीं उठाती। जिसकी वजह से और भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें-

बरेली: 2.79 करोड़ की फैंसी लाइटों का झोल, 45 पोल की 90 लाइटों की बत्ती गोल