बागेश्वर: मॉडल क्रू स्टेशन दस मार्च से पहले बनेगा

बागेश्वर: मॉडल क्रू स्टेशन दस मार्च से पहले बनेगा

बागेश्वर, अमृत विचार। प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी ने जौलकांडे में बन रहे मॉडल क्रू स्टेशन का कार्य दस मार्च से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि आचार संहिता हटते ही इसका लोकार्पण कराया जाएगा तथा यह कार्य करना प्रारंभ करेगा। प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी ने जौलकांडे में वन विभाग के निर्माणाधीन क्रू …

बागेश्वर, अमृत विचार। प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी ने जौलकांडे में बन रहे मॉडल क्रू स्टेशन का कार्य दस मार्च से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि आचार संहिता हटते ही इसका लोकार्पण कराया जाएगा तथा यह कार्य करना प्रारंभ करेगा।
प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी ने जौलकांडे में वन विभाग के निर्माणाधीन क्रू स्टेशन का निरीक्षण किया तथा अवशेष कार्य व सौंदर्यीकरणशीघ्र पूर्ण करने को कहा।

इसके बाद प्रभागीय वनाधिकारी ने कहा कि यहां पर आग बुझाने के लिए ब्लोवर,फायर सूट, वायरलैस आदि उपकरण रखे जाएंगे। साथ ही फायर वाचर व कर्मचारी यहां पर ही रहेंगे। कहा कि इसे माडल क्रू स्टेशन के रूप में विकसित किया है। इसके बाद अन्य क्षेत्रों में भी क्रू स्टेशन बनेंगे।

वन क्षेत्राधिकारी श्याम सिंह करायत ने बताया कि इस माडल क्रू स्टेशन से जौलकांडे समेत शिखरकोट,धरमघर, छतीना आदि क्षेत्र के जंगलों में आग लगने को देखा जा सकता है। जिससे जानकारी मिलने में आसानी होगी तथा संबंधित क्षेत्र के कर्मचारियों को इसकी सूचना देकर गंतव्य तक भेजा जा सकेगा। इस दौरान वन दरोगा भूपाल राम, आरक्षी मुन्नी कठायत, रमेश बलसूनी समेत ठेकेदार इंद्र फर्स्वाण, ग्रामीण दरवान सिंह बिष्ट आदि उपस्थित थे।

वन विश्राम गृह बनाने का भेजेंगे प्रस्ताव
बागेश्वर। प्रभागीय वनाधिकारी के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने जौलकांडे में वन विश्राम गृह बनाए जाने की मांग की। उप प्रधान नैना लोहुमी ने बताया कि इस संबंध में कई बार सरकार व विभाग से अनुरोध किया जा चुका है तथा विभाग ने प्रस्ताव भेजा है। जिस पर डीएफओ ने इस पर पूर्ण सहमति जताते हुए कहा कि यह स्थान पर्यटन की दृष्टि से उत्तम स्थान है यहां पर विश्राम गृह बनाने व इसे इको टूरिज्म के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा।