मुरादाबाद : चुनाव ड्यूटी से लौटने वाले पीएसी कर्मी होंगे क्वारंटाइन, शासन ने जारी किए आदेश

मुरादाबाद/अमृत विचार। प्रदेश में सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव में ड्यूटी करने वाले पीएसी जवान वाहिनी आने के बाद सीधे अपने परिजनों से मुलाकात नहीं कर सकेंगे। वापसी की आमद कराने के बाद उनको पहले क्वारंटाइन किया जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही उनको परिजनों से मिलने की अनुमति मिलेगी। कोरोना से …
मुरादाबाद/अमृत विचार। प्रदेश में सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव में ड्यूटी करने वाले पीएसी जवान वाहिनी आने के बाद सीधे अपने परिजनों से मुलाकात नहीं कर सकेंगे। वापसी की आमद कराने के बाद उनको पहले क्वारंटाइन किया जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही उनको परिजनों से मिलने की अनुमति मिलेगी। कोरोना से बचाव के लिए शासन ने सतर्कता बरतने के आदेश कर दिए हैं।
मौजूदा समय में प्रदेश में विधानसभा चुनाव का दौर चल रहा है। सात चरणों में होने वाले चुनाव में पांच चरण का मतदान हो चुका है। अब केवल दो चरण का मतदान होना है। इस चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने का जिम्मा खाकी के कंधों पर है। इसी के तहत प्रथम योद्धा में शामिल पीएसी जवानों को सभी चरणों में होने वाले मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए रवाना कर दिया गया था। पांच फरवरी को नवीं, 23 और 24वीं वाहिनी के करीब 1700 जवान यहां से रवाना हुए थे।
कोरोना से बचाव के लिए बरती जाएगी सतर्कता
चुनाव ड्यूटी में रवाना होने से पहले शासन ने आदेश दिए थे कि बूस्टर डोज लगवा चुके जवानों को सेनेटाइज वाहनों से भेजा जाए। इसके अलावा रास्तों और मतदान केंद्रों में भी कोविड नियमों का पालन होना अनिवार्य कर दिया था। चूंकि पांच चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है, सात मार्च को अंतिम चरण का मतदान होना है। इसके बाद पीएसी जवानों की वाहिनी में वापसी होनी शुरू हो जाएगी। लंबे वक्त तक वाहिनी से दूर रहने के कारण पुलिस महानिरीक्षक ने आदेश जारी किए हैं कि आमद कराने के बाद जवानों को पहले क्वारंटाइन किया जाए। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही जवानों को परिजनों से मिलने दिया जाए। कोविड से बचाव के लिए यह सतर्कता सभी वाहिनियों में बरतने के निर्देश दिए हैं।