Adipurush: सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज डेट हुई आउट

मुंबई। साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष 12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। ओम राऊत निर्देशित और भूषण कुमार निर्मित फिल्म ‘अदिपुरुष’ हिंदू महाकाव्य रामायण की कहानी पर बेस्ड है। इस फिल्म में भगवान राम की भूमिका में प्रभास और लंकेश की भूमिका में सैफ अली खान नजर आएंगे। #Adipurush …
मुंबई। साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष 12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। ओम राऊत निर्देशित और भूषण कुमार निर्मित फिल्म ‘अदिपुरुष’ हिंदू महाकाव्य रामायण की कहानी पर बेस्ड है। इस फिल्म में भगवान राम की भूमिका में प्रभास और लंकेश की भूमिका में सैफ अली खान नजर आएंगे।
#Adipurush Worldwide Theatrical Release in 3D on 12th Jan 2023.#Prabhas @omraut #SaifAliKhan @kritisanon @mesunnysingh #BhushanKumar #KrishanKumar @vfxwaala @rajeshnair06 @TSeries @retrophiles1 #ShivChanana #TSeries pic.twitter.com/lyBWPx1eci
— Prabhas (@PrabhasRaju) March 1, 2022
फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज डेट एक बार फिर आगे बढ़ गई है। प्रभास ने इस बात की जानकारी अपने फैंस को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। उन्होंने लिखा, आदिपुरुष 12 जनवरी 2023 को 3डी में वर्ल्ड वाइड रिलीज होगी।
गौरतलब है कि फिल्म आदिपुरूष पहले 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने वाली थी। आदिपुरुष में प्रभास और सैफ के अलावा कृति सैनन और सनी सिंह भी नजर आएंगे।