बरेली: आत्मनिर्भरता और बेहतर स्वास्थ्य के लिए काम करें : डा. त्रिवेणी दत्त

बरेली: आत्मनिर्भरता और बेहतर स्वास्थ्य के लिए काम करें : डा. त्रिवेणी दत्त

बरेली, अमृत विचार। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में सोमवार को एक विचार मंथन बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व उप-महानिदेशक (पशु विज्ञान) एवं पूर्व कुलपति असम कृषि विश्वविद्यालय खानपारा डा. केएम बजरबरूआ ने की। सहायक महानिदेशक (पशु स्वास्थ्य), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली ने भी बैठक में भाग लिया। बैठक में …

बरेली, अमृत विचार। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में सोमवार को एक विचार मंथन बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व उप-महानिदेशक (पशु विज्ञान) एवं पूर्व कुलपति असम कृषि विश्वविद्यालय खानपारा डा. केएम बजरबरूआ ने की। सहायक महानिदेशक (पशु स्वास्थ्य), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली ने भी बैठक में भाग लिया।

बैठक में संस्थान निदेशक डा. त्रिवेणी दत्त ने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी में प्रगति को देखते हुए एवं कृषक समुदाय के सामने आने वाली चुनौतियों और सरकार की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए शोध कार्यों को निर्देशित करने का समय आ गया है। भविष्य में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने और बेहतर पशु व मानव के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने की दिशा में काम करने की आवश्यकता है। विशेषज्ञ समिति के अध्यक्ष और सदस्यों ने कहा कि संस्थान के वैज्ञानिकों को प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में और राष्ट्रीय आवश्यकताओं के अनुसार कार्य करना चाहिए। विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में अनुसंधान का कार्य राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के सहयोग से किया जा सकता है। संस्थान को कृत्रिम बुद्धिमत्ता, स्मार्ट-फार्म के विकास, जीनोम एडिटिंग और पशुधन सुधार के लिए अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों के विकास जैसे अग्रणी क्षेत्रों में काम करना चाहिए। इसके अलावा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के दिशानिर्देशों को नियत समय से लागू किया जाना है।

संयुक्त निदेशक (अनुसंधान) ने आईवीआरआई मुख्य परिसर के साथ-साथ मुक्तेश्वर, बेंगलुरु, कोलकाता, पालमपुर और पुणे केंद्र के मौजूदा और प्रस्तावित अनुदेश प्रस्तुत किए। विस्तृत चर्चा के बाद, संशोधित अनुदेश का एक मसौदा तैयार किया गया है। अध्यक्ष और सदस्यों ने सुझाव दिया कि इस बैठक के बाद, संशोधित अनुदेश का मसौदा सिफारिशों के साथ अनुमोदन के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली, को प्रस्तुत किया जाएगा। अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. समीर श्रीवास्तव द्वारा दिया गया। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सहायक महानिदेशक डा अशोक कुमार भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

इस अवसर पर विशेषज्ञ समिति के अन्य सदस्य आईवीआरआई के पूर्व निदेशक व पूर्व कुलपति सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ और संस्थान के पूर्व निदेशक डा. महेश चन्द्र शर्मा वर्चुवल तरीके से बैठक में सम्मिलित हुए।

ताजा समाचार

Lucknow News: ड्यूटी से गायब सफाईकर्मियों का कटेगा वेतन, अपर नगर आयुक्त ने दिए जांच के निर्देश
बिहार: अब मुंगेर में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया पथराव, तीन पुलिसकर्मी घायल, 24 आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
करण टैकर ने थ्रिलर सीरीज 'Special Ops' के पांच साल पूरे होने का मनाया जश्न, बोले-मुझे अभी भी वह पहला दिन याद है जब...
शाहजहांपुर में बाघ के देखे जाने से ग्रामीणों में डर, पशुओं को बनाया निवाला
Bareilly: 18 से 19 आयु वर्ग के नए मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करें
CHC में डॉक्टर समय से नहीं कर रहे ड्यूटी... स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने निकाला मास्टर प्लान