बरेली: डा. केशव अग्रवाल के हमलावरों को कठोर दंड मिले

बरेली: डा. केशव अग्रवाल के हमलावरों को कठोर दंड मिले

बरेली,अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डा. केशव कुमार अग्रवाल पर हुए जानलेवा हमले की भोजीपुरा इंडस्ट्रीयल एरिया के उद्यमियों ने कड़ी निंदा करते हुए जानलेवा हमला करने वाले हमलावरों को कठोर दंड देने की मांग की गई। रविवार को भोजीपुरा में बैठक में उद्यमियों ने कहा कि इस हमले से उद्यमियों में असुरक्षा …

बरेली,अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डा. केशव कुमार अग्रवाल पर हुए जानलेवा हमले की भोजीपुरा इंडस्ट्रीयल एरिया के उद्यमियों ने कड़ी निंदा करते हुए जानलेवा हमला करने वाले हमलावरों को कठोर दंड देने की मांग की गई। रविवार को भोजीपुरा में बैठक में उद्यमियों ने कहा कि इस हमले से उद्यमियों में असुरक्षा की भावना घर कर की गई है।

सभी उद्यमियों को शस्त्र लाइसेंस देने की भी मांग बैठक में की गई। भोजीपुरा औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि हमलावर खुलेआम घूम रहे हैं इससे जिले के उद्यमी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भोजीपुरा औद्याोगिक क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की पिकेट और रात्रि गश्त प्रारंभ की जाए ताकि फैक्ट्री के कर्मी एवं उद्यमी स्वयं को सुरक्षित महसूस करें।

बैठक में मनोज पंजाबी, आस मोहम्मद, आशीष तायल, सरदार मोहिन्दर सिंह, सुरेंद्र कोहली, सतीश वाकर, रिज़वान खां, मानस पंजाबी,अमित शुक्ला,आदि उपस्थित रहे।

साहित्यक संस्था शब्दांगन
साहित्यिक संस्था शब्दांगन ने बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डा. केशव अग्रवाल पर हुए हमले की कठोर निंदा कर हमलावरों को कठोर दंड देने की मांग की। बैठक में संस्था के सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर से मांग की कि डा. केशव अग्रवाल को पर्याप्त पुलिस सुरक्षा भी प्रदान की जाए। बैठक में डॉ. सुरेश रस्तोगी, सुरेंद्र बीनू सिन्हा, रामकुमार, अफरोज, रामप्रकाश सिंह ओज, उमाशंकर चित्रकार, एके सिंह तन्हा , पूनम भारत, अलका त्रिवेदी, अल्पना गुप्ता आदि ने डा. केशव अग्रवाल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

सपा नेताओं ने जाना हाल
सपा नेताओं ने बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डा. केशव कुमार अग्रवाल के रामपुर गार्डन स्थित आवास पर जाकर उनका हाल लिया और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उनसे मिलने वालो में जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, ऋ षिपाल पहाड़िया, गौरव सक्सेना आदि रहे।

ताजा समाचार

बरेली: पांच साल से मीटरों में गड़बड़ी का खेल, कई करोड़ रुपये के घोटाले की आशंका
IAS अभिषेक के निलंबन पर बोले अखिलेश यादव- इस भ्रष्टाचार का अंतिम पड़ाव अधिकारी नहीं कोई और है
KGMU: सावधान तीमारदार! आपके पर्स और सामान पर नशेड़ियों की नजर, स्मैकियों पर पुलिस की नरमी उठा रही सवाल
लखनऊ: बेटी से खाने में नमक ज्यादा हो गया तो पिता ने उठाया यह आत्मघाती कदम
बरेली में समाधान दिवस पर अफसरों की लापरवाही, एक दर्जन से ज्यादा अधिकारी अनुपस्थित
UP कांग्रेस के जिला एवं महानगर अध्यक्ष घोषित, सीवेंद्र प्रताप सिंह बने बहराइच के नए जिलाध्यक्ष, देखे लिस्ट