उत्तराखंड: सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत, दो दोस्त भी हुए घायल

देहरादून, अमृत विचार। जाखन क्षेत्र में सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सौरव (26) निवासी नई बस्ती जैतनवाला असम में तैनात थे और इन दिनों छुट्टी पर घर आये हुए थे। देर रात सौरव अपने दोस्त अमर नेगी और हिमांशु थापा के साथ मोटरसाइकिल पर जाखन स्थित जोहड़ी …
देहरादून, अमृत विचार। जाखन क्षेत्र में सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सौरव (26) निवासी नई बस्ती जैतनवाला असम में तैनात थे और इन दिनों छुट्टी पर घर आये हुए थे। देर रात सौरव अपने दोस्त अमर नेगी और हिमांशु थापा के साथ मोटरसाइकिल पर जाखन स्थित जोहड़ी मार्ग से जा रहे थे, तभी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान सौरव की मौत हो गई, बाकी दो युवकों का इलाज चल रहा है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।