मुरादाबाद : यूक्रेन व रूस के बीच हो रहे युद्ध पर जताई चिंता

मुरादाबाद : यूक्रेन व रूस के बीच हो रहे युद्ध पर जताई चिंता

मुरादाबाद, अमृत विचार।  शिवसेना की बैठक में रूस-यूक्रेन युद्ध पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। इस मौके पर यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सलामती के लिए प्रार्थना की गई। रविवार को लाइनपार के गायत्री नगर में आयोजित शिवसेना की बैठक में वक्ताओं ने भारत सरकार से छात्र-छात्राओं की सकुशल वापसी की मांग की। जिला प्रमुख …

मुरादाबाद, अमृत विचार।  शिवसेना की बैठक में रूस-यूक्रेन युद्ध पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। इस मौके पर यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सलामती के लिए प्रार्थना की गई। रविवार को लाइनपार के गायत्री नगर में आयोजित शिवसेना की बैठक में वक्ताओं ने भारत सरकार से छात्र-छात्राओं की सकुशल वापसी की मांग की।

जिला प्रमुख डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर गहरी चिंता व्यक्त की। कहा कि युद्ध किसी समस्या का हल नहीं है। भारत, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देशों को इस मामले में हस्तक्षेप कर युद्ध रोकने में सक्रियता दिखानी चाहिए।

साथ ही अनावश्यक और अप्रासांगिक महासमर को किसी भयानक विनाश से पहले रोकना चाहिए। बैठक में वरिष्ठ जिला उप प्रमुख बाबा कुशल सिंह, भवानी सेना जिलाध्यक्षा मंजू राठौर, जिला महासचिव रामचंद्र मेहरा, जिला कोषाध्यक्ष बबीता सैनी, प्रमोद सागर, विमल सागर, सुधा रानी, रेशमा एडवोकेट, विशाल कश्यप व टीटू कश्यप शामिल रहे।

ताजा समाचार