मुरादाबाद : दहेज के लिए विवाहिता को बनाया बंधक, फिर तलाक देकर घर से निकाला

मुरादाबाद : दहेज के लिए विवाहिता को बनाया बंधक, फिर तलाक देकर घर से निकाला

मुरादाबाद, अमृत विचार।दहेज में बाइक और एक लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को बंधक बना लिया। वहीं पंचायत बुलाई गई तो आरोपी पति ने सरेआम जान से मारने की धमकी दी और तलाक देकर घर से निकाल दिया। कटघर थाना क्षेत्र के मोबीन नगर निवासी मुस्कान ने एसएसपी को …

मुरादाबाद, अमृत विचार।दहेज में बाइक और एक लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को बंधक बना लिया। वहीं पंचायत बुलाई गई तो आरोपी पति ने सरेआम जान से मारने की धमकी दी और तलाक देकर घर से निकाल दिया।

कटघर थाना क्षेत्र के मोबीन नगर निवासी मुस्कान ने एसएसपी को शिकायत दी है। बताया कि दो साल पहले उसका निकाह भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव ठीकरी निवासी अरमान के साथ हुआ था। निकाह के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले बाइक और एक लाख रुपये की मांग करने लगे।

मना करने पर ससुरालियों ने उसे बंधक बनाकर मारपीट की। पीड़िता की शिकायत पर मायके वालों ने कई बार बिरादरी की पंचायतें भी कीं। लेकिन पति और चचिया ससुर ने भरी पंचायत में उसे जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि 18 फरवरी को शाम एक बार फिर पति ने मारपीट करते हुए तलाक देकर घर से निकाल दिया।