बरेली: पार्षद को हिस्ट्रीशीटर ने तमंचा लेकर दौड़ाया, स्थानीय लोगों में मची भगदड़

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को बारादरी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 65 के पार्षद का हिस्ट्रीशीटर आकाश से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद हिस्ट्रीशीटर ने तमंचा लेकर पार्षद को दौड़ा दिया। किसी तरह से लोगों ने बीच बचाव कराया। जिसके बाद हिस्ट्रीशीटर बाइक पर तमंचा लहराते …
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को बारादरी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 65 के पार्षद का हिस्ट्रीशीटर आकाश से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद हिस्ट्रीशीटर ने तमंचा लेकर पार्षद को दौड़ा दिया। किसी तरह से लोगों ने बीच बचाव कराया। जिसके बाद हिस्ट्रीशीटर बाइक पर तमंचा लहराते हुए धमकी देते हुए फरार हो गया।
जिसके बाद पार्षद ने बारादरी थाने में हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस की किसी भी कार्रवाई से पहले देर शाम दोनों के बीच समझौते की भी खबरें सामने आने लगी।
अपने ऑफिस के बाहर बैठे थे पार्षद
दरअसल, बारादरी थाने के दुर्गानगर के रहने वाले नरेश पटेल वार्ड नंबर 65 से पार्षद हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर वह दुर्गानगर में ही अपने ऑफिस के बाहर बैठकर कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे। आरोप है कि इसी बीच हिस्ट्रीशीटर आकाश वहां पहुंच गया। और विवाद करने लगा। जब पार्षद ने इसका विरोध किया तो उसने तमंचा निकाल लिया। बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर के ऊपर करीब 15 मुकदमे दर्ज है।
तमंचा देख मच गई भगदड़
हिस्ट्रीशीटर के तमंचा निकलते ही पार्षद ने किसी तरह से खुद को ऑफिस के कमरे में बंदकर अपनी जान बचाई। वहीं खुलेआम हिस्ट्रीशीटर द्वारा तमंचा लहराने से स्थानीय लोगों में भगदड़ मच गई। उधर, पुलिस की माने तो दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर पुराना विवाद है। अभी तक तमंचा लेकर दौड़ाने की पुष्टि नहीं हो सकी है। मामले की जांच की जा रही है।