मुरादाबाद : कल से शुरू होंगी तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं

मुरादाबाद : कल से शुरू होंगी तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं

मुरादाबाद, अमृत विचार। पुलिस की पाठशाला कही जाने वाली डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण हासिल कर रहे डिप्टी एसपी की तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं शनिवार से शुरू होंगी। कोविड नियमों के बीच शनिवार से शुरू होने वाली परीक्षाएं पांच मार्च तक चलेंगी। परीक्षा को संपन्न कराने के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती करने …

मुरादाबाद, अमृत विचार। पुलिस की पाठशाला कही जाने वाली डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण हासिल कर रहे डिप्टी एसपी की तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं शनिवार से शुरू होंगी। कोविड नियमों के बीच शनिवार से शुरू होने वाली परीक्षाएं पांच मार्च तक चलेंगी। परीक्षा को संपन्न कराने के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती करने के साथ अन्य व्यवस्थाएं मुकम्मल कर ली गई हैं।

मौजूदा समय में डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में 79 प्रशिक्षु डिप्टी एसपी पुलिस की बारीकियां सीख रहे हैं। सभी प्रशिक्षु 2018 बैच के हैं। इनमें से 72 प्रशिक्षुओं ने नौ माह पहले आमद करा दी थी। अन्य ने करीब छह माह पहले आमद कराई। लिहाजा, 72 को नौ और शेष का छह माह का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। अब शनिवार से तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होंगी।

इसके लिए एडीजी जयनारायण सिंह ने एएसपी महेंद्र कुमार को नोडल अधिकारी बनाया है। उन्होंने बताया कि तीसरे सेमेस्टर में थाना प्रबंधन जीआरपी की थ्योरी व प्रैक्टिकल, अपराधों की विवेचना एवं पर्यवेक्षण, न्यायशास्त्र, न्यायालय व्यवस्था, अभियोगों का विचारण और विविध अधिनियम की परीक्षाएं होगी। कोविड नियमों के तहत परीक्षा कराने की तैयारी है। जिन प्रशिक्षुओं की पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं छूट गई हैं, वह प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में कराई जाएगी।

ताजा समाचार