पीलीभीत: चंडीगढ़ के पार्क में टहलती मिली पीलीभीत से लापता किशोरी

पीलीभीत,अमृत विचार। कई दिनों से लापता चल रही शहर की किशोरी पंजाब के चंड़ीगढ़ में मिल गई। पंजाब पुलिस ने उसे एक पार्क में टहलते हुए पकड़ लिया। पूछताछ के बाद पीलीभीत पुलिस से संपर्क साधकर सूचना दी गई। अब किशोरी को लाने के लिए कोतवाली पुलिस की एक टीम पंजाब भेजी जाएगी। फिलहाल किशोरी …
पीलीभीत,अमृत विचार। कई दिनों से लापता चल रही शहर की किशोरी पंजाब के चंड़ीगढ़ में मिल गई। पंजाब पुलिस ने उसे एक पार्क में टहलते हुए पकड़ लिया। पूछताछ के बाद पीलीभीत पुलिस से संपर्क साधकर सूचना दी गई। अब किशोरी को लाने के लिए कोतवाली पुलिस की एक टीम पंजाब भेजी जाएगी। फिलहाल किशोरी के सकुशल मिलने की सूचना से पुलिस को राहत हुई।
कोतवाली क्षेत्र की एक किशोरी एक सप्ताह पूर्व रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी। वह घरेलू सामान की खरीदारी करने की बात कहकर घर से निकली थी। परिजन से मिली तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कोतवाली पुलिस सुरागरसी में जुटी रही, लेकिन उसका कोई पता नहीं लग सका। इधर, गुरुवार को लापता किशोरी पंजाब प्रांत के चंड़ीगढ़ इलाके में एक पार्क में घूमते हुए मिल गई।
संदिग्ध परिस्थतियों में पार्क में काफी देर तक किशोरी के रहने से स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी। इस पर पंजाब पुलिस ने उससे पूछताछ की। पहले तो किशोरी ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया, मगर जब पंजाब पुलिस ने गहनता से छानबीन की तो किशोरी ने पूरी बात बताई। इसके बाद पंजाब पुलिस ने पीलीभीत पुलिस से संपर्क किया।
अब किशोरी को लाने के लिए पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। ताकि परिजन की ओर से दर्ज की गई रिपोर्ट में आगे की कार्रवाई तय की जा सके। वह किसके साथ गई और कैसे? इस बारे में भी गहनता से जानकारी किशोरी के वापस आने के बाद ही जुटाई जा सकेगी।
ये भी पढ़ें-
मुरादाबाद : एसएसपी ने दिए कचहरी में हुए विवाद की जांच के आदेश