हल्द्वानी: कैश डालने पहुंचे थे बैंक कर्मचारी, अचानक एटीएम से उठने लगा धुआं, मची अफरातफरी

हल्द्वानी: कैश डालने पहुंचे थे बैंक कर्मचारी, अचानक एटीएम से उठने लगा धुआं, मची अफरातफरी

अमृत विचार, हल्द्वानी। रामपुर रोड स्थित एक एटीएम में गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही पहुंची दमकल ने समय रहते बढ़ती आग को काबू कर लिया और बड़ा हादसा टल गया। मानपुर पश्चिम में हल्द्वानी रामपुर हाईवे पर बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम है। बताया जाता है कि गुरुवार को कैश वाहन …

अमृत विचार, हल्द्वानी। रामपुर रोड स्थित एक एटीएम में गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही पहुंची दमकल ने समय रहते बढ़ती आग को काबू कर लिया और बड़ा हादसा टल गया।

मानपुर पश्चिम में हल्द्वानी रामपुर हाईवे पर बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम है। बताया जाता है कि गुरुवार को कैश वाहन से कर्मचारी एटीएम में कैश डालने आए थे। तभी उन्होंने एटीएम के अंदर से धुंआ उठता देखा। इसके बाद आनन-फानन में उन्होंने इसकी सूचना रामपुर रोड शाखा के ज्वाइंट मैनेजर सुनील कुमार मान को घटना की जानकारी दी।

कुछ ही देर में ज्वाइंट मैनेजर व दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई। आग बढ़ती, इससे पहले ही दमकल ने बड़ा हादसा टाल दिया। घटना की जानकारी पर मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। बताया गया कि एटीएम में करीब 30 हजार रुपए कैश, जो सुरक्षित है। एटीएम में लगा पैनल जल गया है। इधर, घटना के बाद एटीएम की सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में है। इस एटीएम में एक गार्ड तक नहीं है। बस एक व्यक्ति है, जो सुबह शटर उठाने और रात गिराने आता है।