बरेली: तो दम तोड़ रही कोरोना की तीसरी लहर

बरेली: तो दम तोड़ रही कोरोना की तीसरी लहर

 बरेली,अमृत विचार। दूसरी लहर में कोरोना ने जमकर कहर बरपाया था। इस दौरान सैकड़ों संक्रमितों ने ऑक्सीजन की कमी के चलते इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था लेकिन तीसरी लहर ने जनवरी में पीक तो पकड़ा लेकिन संक्रमितों की संख्या कम ही रही। वर्तमान में कोरोना के नये मामलों की संख्या न के बराबर …

 बरेली,अमृत विचार। दूसरी लहर में कोरोना ने जमकर कहर बरपाया था। इस दौरान सैकड़ों संक्रमितों ने ऑक्सीजन की कमी के चलते इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था लेकिन तीसरी लहर ने जनवरी में पीक तो पकड़ा लेकिन संक्रमितों की संख्या कम ही रही। वर्तमान में कोरोना के नये मामलों की संख्या न के बराबर ही हो गई।

आलम यह है कि दहाई का अंक तक भी नये संक्रमित नहीं छू पा रहे हैं। सर्विलांस सेल से जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को जिले में पांच मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 85 ही रह गई है। कोरोना के नये मामलों की संख्या घटने के बाद विकास भवन स्थित सर्विलांस सेल कार्यालय में भी टीमों में कार्य को लेकर अधिक तनाव नजर नहीं आ रहा है।

ये भी  पढ़ें-

बरेली: जंक्शन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने की तैयारी

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे