बरेली: तो दम तोड़ रही कोरोना की तीसरी लहर

बरेली,अमृत विचार। दूसरी लहर में कोरोना ने जमकर कहर बरपाया था। इस दौरान सैकड़ों संक्रमितों ने ऑक्सीजन की कमी के चलते इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था लेकिन तीसरी लहर ने जनवरी में पीक तो पकड़ा लेकिन संक्रमितों की संख्या कम ही रही। वर्तमान में कोरोना के नये मामलों की संख्या न के बराबर …
बरेली,अमृत विचार। दूसरी लहर में कोरोना ने जमकर कहर बरपाया था। इस दौरान सैकड़ों संक्रमितों ने ऑक्सीजन की कमी के चलते इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था लेकिन तीसरी लहर ने जनवरी में पीक तो पकड़ा लेकिन संक्रमितों की संख्या कम ही रही। वर्तमान में कोरोना के नये मामलों की संख्या न के बराबर ही हो गई।
आलम यह है कि दहाई का अंक तक भी नये संक्रमित नहीं छू पा रहे हैं। सर्विलांस सेल से जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को जिले में पांच मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 85 ही रह गई है। कोरोना के नये मामलों की संख्या घटने के बाद विकास भवन स्थित सर्विलांस सेल कार्यालय में भी टीमों में कार्य को लेकर अधिक तनाव नजर नहीं आ रहा है।
ये भी पढ़ें-