UP Election 2022: आज पीएम मोदी की बहराइच, गोंडा और श्रावस्ती के 13 विधानसभा क्षेत्रों की संयुक्त रैली, सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद

बहराइच। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं। इसी बीच पीएम मोदी मंगलवार यानि आज गोंडा, बहराइच और श्रावस्ती के 13 विधानसभा क्षेत्रों की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में सीएम योगी भी उपस्थित रहेंगे। रैली की जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री और रैली प्रभारी …
बहराइच। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं। इसी बीच पीएम मोदी मंगलवार यानि आज गोंडा, बहराइच और श्रावस्ती के 13 विधानसभा क्षेत्रों की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में सीएम योगी भी उपस्थित रहेंगे।
रैली की जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री और रैली प्रभारी अनूप गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को बहराइच की पयागपुर विधानसभा क्षेत्र के शिवदाह मोड़ पर होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में बहराइच की बलहा, नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर व कैसरगंज, श्रावस्ती की भिनगा व श्रावस्ती और गोंडा की मेहनौन, गोंडा, कटरा बाजार व करनैलगंज विधानसभाओं के लोग मौजूद रहेंगे।
बता दें, रैली के लिए सभी कोरोना प्रटोकॉल को फॉलो किया जाएगा और सभी की उसी हिसाब से बैठने की व्यवस्था की गई है। यहां बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर पीएम को सुनने की व्यवस्था की गई है। सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भी रैली का प्रसारण किया जाएगा।
बहराइच से पीएम का है खास लगाव, झलकता है प्यार
पीएम का बहराइच से खास लगाव है। वे जब भी बहराइच आए तो उस लगाव का जिक्र जरूर किया। 2017 की जनसभा हो या फिर 2021 का वर्चुअल शिलान्यास पीएम ने कहा कि तराई की धरती पर ही उन्हें मुख्यमंत्री बनने का शुभ संदेश मिला। तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी जी ने उन्हें गुजरात का सीएम बनाया। उनकी प्राथमिकताओं में बहराइच शामिल है।
सदर सीट पर डोर-टू-डोर का रोडमैप भी तैयार
सदर सीट पर भाजपा व सपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। सपा से पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह हैं तो भाजपा से पूर्व राज्यमंत्री व वर्तमान विधायक अनुपमा जायसवाल हैं। ऐसे में हाट सीट को फतह करने के लिए भाजपा यादवों के साथ दलितों को साधने की रणनीति पर पहले से ही काम कर रही है तो पूर्वांचल में पकड़ रखने वाले नेताओं को डोर-टू-डोर प्रचार में उतारकर जीत पक्की करना चाहती है। मनोज तिवारी, रवि किशन व बृजभूषण शरण सिंह के जरिए मतदाताओं को एकजुट करने की तैयारी है।
पांच सालों के विकास का खाका तैयार कर रही भाजपा
भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरण टेकड़ीवाल ने बताया कि योगी सरकार के पांच सालों में बहराइच में कराए गए विकास कार्यो का खाका तैयार किया जा रहा है। बहराइच मेडिकल काॅलेज, महराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल, गरीबों को मिले आवास, बहराइच- लखनउ से नानपारा हाईवे, वनग्रामों को राजस्व ग्राम का दर्जा, स्वास्थ्य सुविधाएं समेत कई मुख्य कार्य हैं, ताकि जनता उन कार्यों को जान सके।
यहां हर सीट के अलग हैं समीकरण
जिले में विस की सात सीटें हैं। 2017 के चुनाव में भाजपा ने सदर, पयागपुर, महसी, कैसरगंज, बलहा, नानपारा पर जीत दर्ज की थी। सिर्फ मटेरा की सीट ही सपा जीत सकी थी। इस बार समीकरण हर सीट का बदला हुआ है। पूर्व मंत्री यासर शाह सदर सीट से तो उनकी पत्नी मटेरा से चुनाव लड़ रही हैं।
अवध की 20 में 18 सीट जीती थी भाजपा, 36 फीसद मुस्लिम निर्णायक
अवध में देवीपाटन मंडल के चारों जिलों में कुल 20 सीटें हैं। इनमें से 18 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी। इस बार बदलाव के असर साफ दिख रहे हैं। भाजपा से जीती माधुरी वर्मा सपा से लड़ रही हैं तो बसपा छोड़ पूर्व विधायक केके ओझा भी महसी में सुरेश्वर सिंह को चुनौती दे रहे हैं। सदर सीट पर भी भाजपा के सामने कशमकश है। यहां लगभग 36 फीसद मुस्लिम का मत ही निर्णायक होगा।
पढ़ें- UP Election 2022: तेज हुआ सियासी संग्राम, कल 59 सीटों का फैसला करेंगे मतदाता