हल्द्वानी: राज्य स्तरीय संगीत शिक्षक प्रतियोगिता में गूंजेगा शिक्षक हरीश चंद्र पांडे का हुड़का

संजय पाठक, अमृत विचार, हल्द्वानी। लोक संस्कृति के संरक्षण के क्षेत्र में बीते दो दशक से योगदान दे रहे शिक्षक हरीश चंद्र पांडे राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से देहरादून में 25 से 26 फरवरी को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय संगीत शिक्षक प्रतियोगिता में लोक वाद्य हुड़के की थाप का …
संजय पाठक, अमृत विचार, हल्द्वानी। लोक संस्कृति के संरक्षण के क्षेत्र में बीते दो दशक से योगदान दे रहे शिक्षक हरीश चंद्र पांडे राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से देहरादून में 25 से 26 फरवरी को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय संगीत शिक्षक प्रतियोगिता में लोक वाद्य हुड़के की थाप का प्रदर्शन करेंगे। वर्तमान में हरीश चंद्र पांडे राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख धारी में बतौर संस्कृत प्रवक्ता सेवाएं दे रहे हैं।

इससे पहले वह ब्लॉक, जिला और मंडल स्तर पर हुड़का लोक वादन में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं। बता दें कि बहुआयामी प्रतिभा के धनी शिक्षक हरीश चंद्र पांडे पूर्व में जीआईसी छोई और वर्तमान में जीआईसी गुनियालेख के लिए विद्यालय कुल गीत भी तैयार कर चुके हैं। उनके द्वारा 2003 और 2006 में लोक संस्कृति से जुड़े एक-एक ऑडियो कैसेट और 2008 में वीडियो एल्बम ‘चंपावतै की चंपा’ को खूब सराहा गया।
शिक्षक हरीश चंद्र पांडे ने बताया कि प्रतियोगिता में उनके अलावा कुमाऊं से वादन में बागेश्वर के शिक्षक हरीश राम और गायन शैली में जीजीआईसी बनभूलपुरा की शिक्षिका नीतू रावत और जीआईसी नमती चिता बागड़,बागेश्वर के शिक्षक दीवान सिंह कोश्यारी का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि वह 24 फरवरी को देहरादून के लिए रवाना होंगे। इधर, शिक्षकों के चयन पर विद्यालय स्टाफ और विद्यार्थियों ने खुशी का माहौल है।