अयोध्या: मतदानकर्मियों के लिए इस बार रहेगी नई व्यवस्था, मतदान केंद्रों पर चाय-नाश्ते का रहेगा इंतजाम!

अयोध्या: मतदानकर्मियों के लिए इस बार रहेगी नई व्यवस्था, मतदान केंद्रों पर चाय-नाश्ते का रहेगा इंतजाम!

अयोध्या। विधानसभा चुनाव में लगाए गए मतदानकर्मियों को लेकर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले कार्मिकों का स्वागत चाय नाश्ते के साथ होगा और उनके भोजन की भी व्यवस्था रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम नितिश कुमार की ओर से इसकी जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा अधिकारी को …

अयोध्या। विधानसभा चुनाव में लगाए गए मतदानकर्मियों को लेकर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले कार्मिकों का स्वागत चाय नाश्ते के साथ होगा और उनके भोजन की भी व्यवस्था रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम नितिश कुमार की ओर से इसकी जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है। इतना ही नहीं भोजन की गुणवत्ता को लेकर भी सख्त निर्देश दिए गए हैं। यहां मतदान 27 फरवरी को होगा जिसके लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी 26 को सुबह होगी।

पोलिंग पार्टियों के लिए नाश्ता तैयार करेंगी रसोइया

विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाली पोलिंग पार्टियों के लिए नाश्ता व भोजन संबंधित विद्यालय की रसोइया तैयार करेंगी। इस संबंध में बीएसए ने पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं। बीएसए संतोष देव पांडेय ने बताया दो दिन तक नाश्ता भोजन संबंधी सामग्री समेत रसोइयों की उपस्थिति अनिवार्य करते हुए प्रधानाध्यापकों को निर्देश भी दिए हैं। साफ सफाई, ठहरने, शौचालय समेत अन्य व्यवस्थाएं जुटाने को भी कहा गया है।

बेसिक शिक्षा विभाग को सौंपी गई है जिम्मेदारी

विधानसभा चुनाव के लिए 26 फरवरी को सुबह पोलियां पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगी। पोलिंग पार्टियों के लिए स्कूलों में बने मतदान केंद्रों पर नाश्ता व भोजन की व्यवस्था की जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा विभाग को सौंपी गई है। पत्र में बताया है कि 26 व 27 फरवरी को विद्यालयों में रसोइयों की उपस्थिति रहे।

पोलिंग पार्टियों के लिए नाश्ता, भोजन के लिए साम्रगी रसोई गैस, तेल, मिर्च, मसाले, आटा, चावल, दाल व सब्जियों आदि की पूर्ण व्यवस्था कर रसोइयों के सुपुर्द किया जाए। मतदान केंद्रों के कमरे, शौचालय आदि की सफाई, फर्नीचर की उपलब्धता समेत अन्य व्यवस्थाएं कर चाबियां उपलब्ध कराई जाएं। सभी रसोइये 26 फरवरी की सुबह से ही विद्यालय पर उपस्थित रहें। पत्र में चेतावनी दी गई कि भोजन में किसी भी प्रकार की विषम परिस्थिति उत्पन्न होने पर संबंधित प्रधानाध्यापक को जिम्मेदार मानते हुए विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Weight Loss: डिलिवरी के बाद अगर तेजी से बढ़ रहा है वजन तो 1 महीने में इस तरह गायब करें फैट

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद