बरेली:भीड़ में अपराध करने पर तीसरी नजर से पकड़े जाओगे

बरेली,अमृत विचार। भीड़ में छिपे अवांछनीय तत्व अब अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाएंगे। भीड़ में अवांछनीय तत्व पुलिस को नहीं देख पाएगा लेकिन पुलिस की तीसरी आंख उसकी हर गतिविधि नजर रख रही होगी। किसी भी तरह अपराधी घटना को अंजाम दे गया तो फिर वह मौके से भाग नहीं पाएगा यहां भी …
बरेली,अमृत विचार। भीड़ में छिपे अवांछनीय तत्व अब अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाएंगे। भीड़ में अवांछनीय तत्व पुलिस को नहीं देख पाएगा लेकिन पुलिस की तीसरी आंख उसकी हर गतिविधि नजर रख रही होगी। किसी भी तरह अपराधी घटना को अंजाम दे गया तो फिर वह मौके से भाग नहीं पाएगा यहां भी कैमरे उस पर नजर रख रहे होंगे।
शहर में अपराधिक घटना करके कोई भी अपराधी भाग नहीं पाएगा। जहां-जहां वह जाएगा पुलिस की नजर में रहेगा और दबोच लिया जाएगा। स्मार्ट बनने की दिशा में अग्रसर शहर को यह सौगात स्मार्ट सिटी के तहत मिली है। हनीवेल आटोमेशन इंडिया कंपनी ने शहर के छह थानों पर सर्विलांस मॉनीटरिंग सिस्टम (एसएमएस) लगा दिया है।
इसके तहत कहीं कोई जलसा, जुलूस, भीड़, प्रदर्शन, आंदोलन के बीच कोई उपद्रवी गलत मंशा रखता है और माहौल खराब करने का प्रयास करता है तो वह अब पुलिस की नजर से बच नहीं पाएगा। हजारों की भीड़ में भी पुलिस उस व्यक्ति को देखकर उसे पकड़ सकेगी। पुलिस की यह सहायता सर्विलांस मानीटरिंग सिस्टम के तहत होगी। इसके अलावा एसएसपी आवास और एसपी ट्रैफिक के कार्यालय में भी इसे लगाया गया है।
इन थानों में लगा सिस्टम
प्रेम नगर
बारादरी
सुभाष नगर
किला
इज्ज्तनगर
कोतवाली
पुलिस को दिए हैं 10 बाडीवार्न कैमरे
बरेली। कंपनी ने पुलिस को 10 बाडीवार्न कैमरे दिए हैं। इसकी मदद से पुलिस एवीडेंस मैनेजमेंट कर सकती है। इसे लगाकर और इसका बटन ऑन करके पुलिस किसी घटना वाले स्थान पर जाती है तो हर मूवमेंट कैमरे में रिकार्ड हो जाएगा। यह कैमरा क्राइम सीन के समय बेहतर काम कर सकता है। यह एवीडेंस का काम करेगा। अपराध को खोलने में यह रिकार्डिंग काम आ सकती है।
शहर के 25 चौराहों में लगे पब्लिक एनाउसमेंट सिस्टम
बरेली। स्मार्ट सिटी के तहत कंपनी ने शहर में 25 चौराहों पर पब्लिक एनाउसमेंट सिस्टम लगाए हैं। इससे एक जगह बैठकर अलग-अलग या एक साथ कोई संदेश दिया जा सकता है। इसी से शहर का ट्रैफिक कंट्रोल किया जा सकता है। शहर में कहीं भी जाम लगा है। पुलिस कर्मी तैनात हैं लेकिन वे जाम को खुलवाने पर ध्यान नहीं दे रहे हैं तो जाम के साथ साथ पुलिसवालों की गतिविधि भी कंट्रोल रूम में दिखाई दे रही है। कंट्रोल से ही मैसेज करके पुलिस को उसकी ड्यूटी करने की तागीद भी इस सिस्टम से दी जा सकती है।
तेज गति से गाड़ी भगाने पर भी पकड़े जाएंगे
शहर में लूटपाट, छिनैती या छेड़छाड़ करके कोई भी अपराधी पुलिस की नजर से बच नहीं सकता है। इसके अलावा अपराध करके तेज स्पीड में भागने से बच सकने की सोच भी अब दूर की कौड़ी हो चुकी है। तेज स्पीड में भागने वालों की रोकथाम के लिए आटोमेटिक नंबरप्लेट रिकग्नाइजेशन सिस्टम(एएनपीआर) शहर के सात जगहों पर लगाया गया है।
इन स्थानों पर यदि कोई वाहन चालक 200 की स्पीड से भी अपने वाहन को भगाने का प्रयास करेगा तो भी उस वाहन की नंबर प्लेट की फोटो हाइटेक कैमरे में कैद हो जाएगी। स्पीड वायलेशन डिटेक्शन को शहर के एंट्री प्वाइंट रोड पर लगाया गया है। इससे शहर में कितने वाहन आ रहे और जा रहे हैं। इसका पता चल सकेगा। इसका लाभ यह होगा कि भविष्य में कोई योजना बनाने में यही डाटा काम आएगा।
ये भी पढ़ें-
बरेली: बारादरी थाने में घुसकर मंगेतर ने महिला सिपाही को पीटा