अरबों रुपए का बजट होते हुए भी दूर नहीं हुई आवारा पशुओं की समस्या: प्रमोद तिवारी

रायबरेली। अरबों रुपए का बजट होने के बावजूद भी आवारा जानवरों से किसानों को छुटकारा नही मिल पा रहा है। बढ़ती हुई महंगाई ने जनता की कमर तोड़ कर रख दी यह उदगार शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी सुशील पासी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रमोद तिवारी व्यक्त कर रहे थे। कांग्रेस प्रत्याशी …
रायबरेली। अरबों रुपए का बजट होने के बावजूद भी आवारा जानवरों से किसानों को छुटकारा नही मिल पा रहा है। बढ़ती हुई महंगाई ने जनता की कमर तोड़ कर रख दी यह उदगार शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी सुशील पासी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रमोद तिवारी व्यक्त कर रहे थे।
कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रमोद तिवारी ने की जनसभा
बताते चलें कि महराजगंज बछरावां रोड पर पेट्रोल पंप के सामने कांग्रेस प्रत्याशी सुशील पासी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे 9 बार के विधायक और एक बार के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी जमकर बीजेपी पर बरसे उन्होंने अपने भाषण में कहा की अरबों का बजट चारा भूसा गौशालाओं के नाम पर आता है लेकिन फिर भी आवारा पशुओं से किसानों को छुटकारा नहीं मिल रहा है।
महंगाई ने तोड़ दी आम जनता की कमर
कांग्रेस के कद्दावर नेता ने कहा कि डीजल पेट्रोल सरसों का तेल बढ़े हुए गैस सिलेंडरों के दाम ने आज जनता की कमर तोड़ कर रख दिया है। आज रात रात भर लोग जाग कर अपने खेतों की रखवाली कर रहे हैं और किसान जो अनाज बेचते हैं उससे जो धन उन्हें मिलता है वह केवल खेतों की बैरिकेडिंग कराने में ही खर्च हो जाता है।
गरीब-मजदूर का ख्याल रखती है कांग्रेस
कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी ने कहां 23 तारीख को हाथ के पंजे वाला बटन दबाकर सुशील पासी को जिता कर सदन में पहुंचाएं क्योंकि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो गरीब मजदूर किसान और युवाओं की हमेशा ख्याल रखा है। इस मौके पर रामकेवल अनशनकारी, विचित्र चौधरी,गया प्रसाद चौरसिया, प्रदीप चौधरी, प्रिन्सू वैश्य, रणविजय सिंह, जीतू महाराज, आकाश सिंह, विकास सिंह, अर्जुन पासी, बृजेश सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव 2022: फिरोजाबाद में सपा और भाजपा के बीच प्रतिष्ठा की जंग, सदर सीट पर बीजेपी का पलड़ा भारी