हल्द्वानी: देखरेख करने वाले भाई ने ही फर्जी तरीके से हड़प लिया मकान

हल्द्वानी, अमृत विचार। मकान बेचने वाले पर ही जबरन मकान हड़पने का आरोप लगा है। इस मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने पर पीड़ित ने न्यायालय की शरण की। न्यायालय के आदेश पर बनभूलपुरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुरानी बाजार वड्डा पिथौरागढ़ में रह रहे एसके बादशाह रहमान …
हल्द्वानी, अमृत विचार। मकान बेचने वाले पर ही जबरन मकान हड़पने का आरोप लगा है। इस मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने पर पीड़ित ने न्यायालय की शरण की। न्यायालय के आदेश पर बनभूलपुरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुरानी बाजार वड्डा पिथौरागढ़ में रह रहे एसके बादशाह रहमान पुत्र शेख मतियार रहमान ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसने चौधरी मार्केट सितारगंज निवासी शेख जाकिर हुसैन उर्फ लालटु से चौधरी कॉलोनी में एक मकान खरीदा।
मकान खरीदने के बाद काम को लेकर वह कुछ समय बाद पिथौरागढ़ चला गया। दो मंजिला व छह कमरों वाले इस मकान का एक हिस्सा अपने भाई को दिया और देखरेख का जिम्मा सौंपा। आरोप है कि शेख जाकिर ने उसके भाई मुजीबुर रहमान को डरा-धमका कर मकान खाली करा लिया और कब्जा कर लिया।
आरोप है कि भाई के फर्जी हस्ताक्षर के जरिये उसने मकान के कागज भी बनवा लिए। इसकी सूचना पर जब एसके मौके पर पहुंचा तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में उसने 3 दिसम्बर 2020 को बनभूलपुरा थाने में तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद एसके न्यायालय की शरण में पहुंचा। अब न्यायालय के आदेश पर बनभूलपुरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।