बिजनौर : ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर दो मासूमों की मौत, पिता व बड़ी बहन गंभीर

बिजनौर, अमृत विचार। दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत होने पर बाइस से नीचे गिरे दो बच्चों को पीछे से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली ने कुचल दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। इसके अलावा बाइक सवार दो व्यक्ति व एक अन्य बच्चा घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती …
बिजनौर, अमृत विचार। दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत होने पर बाइस से नीचे गिरे दो बच्चों को पीछे से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली ने कुचल दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। इसके अलावा बाइक सवार दो व्यक्ति व एक अन्य बच्चा घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। दोनों शव मोर्चरी भेज दिए।
कोतवाली देहात के गांव डल्लू निवासी चंद्रपाल पुत्र रामस्वरूप बुधवार देर शाम बाइक से बिजनौर जा रहे थे। उनके साथ पुत्र बासु (5), पुत्री दामिनी (8) और खुशी (10) भी थी। बताया गया कि गांव खारी के निकट सामने चल रहे एक ट्रैक्टर-ट्राली को चंद्रपाल ओवरटेक करने लगे। तभी सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक टकरा गई। इससे पुत्र बासु व पुत्री दामिनी बाइक से नीचे गिरकर ट्रैक्टर के नीचे आ गए।
ट्रैक्टर उन्हें कुचलते हुए निकल गया। जिससे दोनों मासूमों की मौके पर मौत हो गई, जबकि चंद्रपाल व पुत्री खुशी गंभीर घायल हो गए। घटना में दूसरी बाइक का सवार अंकित पुत्र भूपेंद्र चौधरी निवासी थाना हल्दौर के गांव बधावा भी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। दोनों शव मोर्चरी भेज दिए। बताया जाता है कि घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
परिवार में मचा कोहराम
एक साथ दो बच्चों के दुनिया से चले जाने से परिवार में कोहराम मचा गया। ग्रामीण पीड़ित परिवार के घर के जमा हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि पांच वर्षीय बासु हाल ही में एलकेजी कक्षा में स्कूल जाने लगी थी। आठ साल की दामिनी कक्षा तीन में पढ़ती थी। उनका पिता बाइक पर लेकर बिजनौर किसी कार्यक्रम में जा रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।