रुद्रपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से सिडकुल कर्मी की हुई मौत

रुद्रपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से सिडकुल कर्मी की हुई मौत

रुद्रपुर, अमृत विचार। सिडकुल स्थित फैक्ट्री में ड्यूटी के लिए आ रहे कर्मी को काशीपुर रोड पर एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पाताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दी। …

रुद्रपुर, अमृत विचार। सिडकुल स्थित फैक्ट्री में ड्यूटी के लिए आ रहे कर्मी को काशीपुर रोड पर एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पाताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दी।

ग्राम लक्ष्मीपुर पट्टी काशीपुर निवासी फुरकान अहमद (40) सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में कार्य करता था। रोज की तरह फुरकान मंगलवार सुबह घर से ड्यूटी के लिए बाइक से निकला था। सुबह करीब छह बजे काशीपुर रोड पर जाफरपुर मोड़ के पास एक तेज गति से आ रहे वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में फुरकान सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

आसपास के लोगों ने उसे जिला अस्पाताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज उसके पास से मिले पहचान पत्र और अन्य कागजात के आधार पर घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना पर परिजन रोते बिलखते अस्पाताल पहुंचे। बताया जा रहा है कि मृतक अपने पीछे पत्नी सहित दो पुत्रों और एक पुत्री को बिलखता छोड़ गया है।