UP Election 2022 : मुरादाबाद मंडल में 66.31 फीसदी हुआ मतदान
मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज यानि 14 फरवरी को मुरादाबाद मंडल के पांच जिलों की 27 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम सात बजे तक वोट डाले गए। मुरादाबाद मंडल में 66.31 फीसदी ही मतदान हुआ। वोटिंग के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी ना …
मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज यानि 14 फरवरी को मुरादाबाद मंडल के पांच जिलों की 27 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम सात बजे तक वोट डाले गए। मुरादाबाद मंडल में 66.31 फीसदी ही मतदान हुआ। वोटिंग के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो इसके लिए चौक-चौबंद सुरक्षा की गई है। यूपी पुलिस के अलावा अर्ध सैनिक बलों की भी अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की गई हैं।
मुरादाबाद में 5 बजे तक 64.70 फीसदी मतदान
कांठ – 67.070%
मुरादाबाद ग्रामीण -59.48%
कुंदरकी- 65.48%
बिलारी – 65.16%
ठाकुरद्वारा -72.35 %
मुरादाबाद नगर – 59.71%
रामपुर में शाम पांच बजे तक 60.10 प्रतिशत मतदान
रामपुर। रामपुर में सुबह से सुस्त गति शुरू हुए मतदान का पारा सूरज चढ़ने के साथ ही बढ़ता गया। शाम पांच बजे तक रामपुर के मतदाताओं ने 60.10 प्रतिशत मतदान किया। मतदान करने के मामले में अपराह्न तक बिलासपुर के बाशिंदों ने 64.49 प्रतिशत मतदान किया। जबकि, शहरी लोग मतदान करने के मामले में शाम तक काफी सुस्त रहे। शहरियों ने महज 56.2 प्रतिशत मतदान किया है।
34 स्वार- 64.13 प्रतिशत
35 चमरौआ- 59.9 प्रतिशत
36 बिलासपुर- 64.49 प्रतिशत
37 रामपुर- 56.2 प्रतिशत
38 मिलक- 56.8 प्रतिशत
अमरोहा जिले में 5 बजे तक 65.51% मतदान
अमरोहा – 65.76%
नौगांवा – 65.83%
हसनपुर – 64.85%
धनौरा 65.67%
- अपने परिवार के साथ मतदान करके वापस लौटते जिलाधिकारी उमेश मिश्रा
- व्यपार मंडल के जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा ने अपने परिवार के साथ डाला वोट
- पिंक बूथ पर मतदान कर लौटती महिला।
मुरादाबाद में तीन बजे तक 55.60 फीसदी वोट पड़े
मुरादाबाद। तीन बजे तक मुरादाबाद जिले में 55.60 फीसदी वोट पड़े। इसमें कांठ में 60.50, मुरादाबाद ग्रामीण में 51.47, कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में 59.62, बिलारी में 54.64, ठाकुरद्वारा में 60.82 और मुरादाबाद नगर सीट पर 49.20 प्रतिशत मतदान हुआ है। बिजनौर जिले में तीन बजे तक 51.81 प्रतिशत वोट पड़ा। अमरोहा जनपद में तीन बजे तक कुल 60.05 फीसदी वोट डाले गए हैं। यहां विधानसभा वार देखें तो अमरोहा सीट पर 60.32%, नौगांवा में 60.09%, हसनपुर सीट पर 59.89% और धनौरा में 59.92% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया है। संभल जिले में तीन बजे तक 49.11 फीसदी वोट डाला गया है। यहां सीटवार देखें तो संभल विधानसभा में 49.2, चंदौसी में 45.39 वोट पड़ा है। इसके अलावा गुन्नौर सीट पर 49.63 और असमोली मे 52.2 प्रतिशत मतदान हुआ है।
- अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने पैतृक गांव सहसपुर अलीनगर में अपने मत का प्रयोग किया
- नगीना विधानसभा से सपा उम्मीदवार मनोज पारस ने हिंदू इंटर कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पर अपने मत का प्रयोग किया
विकास नहीं तो वोट नहीं, चुनाव का किया बहिष्कार
मुरादाबाद की विधानसभा कुंदरकी 29 की ग्राम पंचायत नगला जटनी में ग्रामीणों में विकास को लेकर भारी रोष देखने को मिला। ग्रामीणों ने कहा कि विकास नहीं तो वोट नहीं। ग्रामीणों का कहना है की जब तक गांव की सड़क नहीं बनती है तब तक कोई भी ग्रामीण किसी भी पार्टी को वोट नहीं करेगा।
- प्रियांशी अग्रवाल ने पहली बार अपने मत का प्रयोग किया
- मिलक में मतदान के बाद बाहर आतीं मिलक पालिकाध्यक्ष केतकी देवी गंगवार
रामपुर में एक बजे तक 40.06 फिसदी मतदान
स्वार- 38.4%
बिलासपुर- 37.6%
चमरौआ- 41.3%
मिलक- 47.32%
रामपुर- 35.9%
संभल में एक बजे तक 37.99 फिसदी मतदान
संभल- 39.1
चंदौसी-30.07
गुन्नौर- 38.8
असमोली- 44.8
बिजनौर में एक बजे तक 38.68 प्रतिशत मतदान
मुरादाबाद में एक बजे तक 41.94 फीसदी मतदान
कुंदरकी- 46.55 %
ठाकुरद्वारा – 44.87 %
मुरादाबाद नगर – 35.9 %
मुरादाबाद ग्रामीण -36.89 %
बिलारी – 42.20 %
कांठ – 45.28 %
अमरोहा में 1:00 बजे तक 40.81प्रतिशत मतदान
अमरोहा – 42.36%
नौगांवा – 42.69%
हसनपुर – 39.17%
धनौरा – 39.36%
- संभल में असमोली विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र उर्फ रिंकू की गाड़ी पर लाठी-डंडों से हमला
- मुरादाबाद में सपा प्रत्याशी नवाबजान ने एक पीठासीन अधिकारी भुवनेश्वर कुमार पर भाजपा के लिए वोट डलवाने का आरोप लगाया
- समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष डी पी यादव ने अपने परिवार के साथ डाला वोट
- शाहबाद के देवीपुरा में मतदान का बहिष्कार। सूने पड़े बूथ। एसडीएम के आश्वाशन पर शुरू हुआ मतदान
- देहात विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी व मौजूदा विधायक हाजी इकराम कुरैशी ने अपना वोट डाला
- रघुवीर सिंह मेमोरियल कन्या इंटर कॉलेज हरथला में बूथ पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए तैनात स्वास्थ्य कर्मी
- शहर इमाम सैयद मासूम अली आजाद ने किया अपने मत का प्रयोग। शहरवासियों से की शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील।
- भूढ़े का चौराहे पर पुलिस और कांग्रेसियों में नोकझोंक हुई
- मुरादाबाद शहर के कई केंद्रों पर नहीं मास्क व सैनिटाइज की व्यवस्था, लोग बिना मास्क के ही ले रहे प्रवेश
- केंद्रों पर व्यवस्थाओं को फोकस करते हुए मतदान केंद्रों पर स्वयंसेवकों ने निभाई जिम्मेदारी
- ड्रोन कैमरे से की जा रही है मतदान केंद्रों की निगरानी
रामपुर जिले में 11 बजे तक पडे़ 21.58 फीसदी वोट
सोमवार को मतदान के पहले चार घंटे में सुबह 11 बजे तक जिले की सभी पांच विधानसभा सीटों पर 21.58 फीसदी वोट पड़ें। सबसे अधिक उत्साह चमरौआ विधानसभा के लोगों ने दिखाकर 26.02 प्रतिशत मतदान किया। चार घंटे में रामपुर शहर सीट का मतदान सिर्फ 20.39 फीसदी रहा है। जबकि बिलासपुर में 21.5 %, स्वार में 22.78 और मिलक में 18.11% वोट डाले गए हैं। वहीं रामपुर जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी ने वोट डाला।
बिजनौर में 11 बजे तक 24.51 प्रतिशत मतदान
नजीबाबाद- 28.69 प्रतिशत
नगीना – 19.8 प्रतिशत
बढ़ापुर- 32.30 प्रतिशत
धामपुर- 25.5 प्रतिशत
नूरपुर – 22.5 प्रतिशत
बिजनौर – 26.6 प्रतिशत
चांदपुर- 19.3 प्रतिशत
नहटौर- 20 प्रतिशत
मुरादाबाद में 11 बजे तक 25.98 फीसदी मतदान
मुरादाबाद। सोमवार को जिले में 11 बजे तक 25.98 फीसदी वोट पड़े। इसमें सर्वाधिक 28.64 प्रतिशत वोट ठाकुरद्वारा विधानसभा क्षेत्र में पड़ा। मुरादाबाद नगर में 23.70, मुरादाबाद ग्रामीण में 22.43, कांठ 28.14, कुंदरकी में 27.60, और बिलारी विधानसभा में 25.42 फीसदी मतदाताओं ने अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार दूसरे दो घंटे में मतदान प्रतिशत बढ़ा है। सुबह सात से नौ बजे तक कुल 10.27 फीसदी वोट डाले गए थे। वहीं यह नौ से 11 बजे तक मतदान प्रतिशत बढ़कर 25.98 फीसदी तक पहुंच गया।
- केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी व उनकी पत्नी ने अपने मत का प्रयोग करने दनियांपुर गांव पहुंचे
- सम्भल के थाना केला देवी में असमोली भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र सिंह उर्फ रिंकू से धक्का-मुक्की और मारपीट। बचाव में आए कुछ पुलिसकर्मी हुए जख्मी। पुलिस ने दो सपा समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है।
- संभल जिले की गुन्नोर विधानसभा के बूथ नंबर 378 पर ईवीएम मशीन खराब होने को लेकर मतदाताओं को इंतजार करना पड़ा। इसके साथ चंदौसी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 130 गोविंद बल्लभ पंत पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण 45 मिनट तक मतदान बाधित रहा जिसके बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट ने केंद्र पर पहुंचकर ईवीएम मशीन की खामी को दूर किया है।
लोकतंत्र के पर्व में 82 वर्षीय महिला ने लिया हिस्सा
मुरादाबाद। सोमवार को लोकतंत्र के पर्व में 82 वर्षीय महिला आशा अग्रवाल भी व्हील चेयर पर वोट डालने पहुंची। उन्होंने गांधी नगर पब्लिक स्कूल बूथ पर पहुंचकर अपने मात का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के पर्व में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। मतदान हमारा अधिकार है। हम सब को मतदान में करने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
मुरादाबाद देहात विधानसभा समेत चार स्थानों पर खराब हुई ईवीएम मशीन
सोमवार की सुबह मतदान शुरू होने पर विधानसभा मुरादाबाद देहात, कांठ, कुंदरकी और ठाकुरद्वारा में ईवीएम मशीन खराब निकली। जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर चारों मतदान केंद्रों पर ईवीएम बदलवाई। अधिकारियों ने अपनी मौजूदगी में चारों मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन बदलवा कर मतदान शुरू करवाया।
- रामपुर जिले की चमरौआ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मीरापुर-मीरगंज स्थित मतदान केंद्र पर बसपा उम्मीदवार मुस्तफा हुसैन ने अपने मत का प्रयोग किया।
- अमरोहा विधानसभा से सपा उम्मीदवार महबूब अली ने एफबी इंटर कॉलेज में बने बूथ पर अपने मत का प्रयोग किया। महबूब अली लगातार पांच बार विधायक रह चुके हैं।
- गवर्नमेंट कॉलेज में मतदान केंद्र पर पर मतदान करने जाते दिव्यांग बाकर मेहंदी
मतदान केंद्रों पर सांस की लाठी बन पहुंची बहू
मुरादाबाद। लोकतंत्र के पर्व में सहयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर लेकर जाने के लिए बहू सांस की लाठी बनी। किसी बहू ने अपनी सास की पर्ची की उलझनों को समझाया तो कोई अपनी सास को हाथ पकड़ कर मतदान केंद्र तक लेकर आई। आरआरके स्कूल पहुंची सुनीता ने बताया कि अगर मेरी बहू प्रियंका मुझे नहीं लाती तो शायद मैं आज वोट डालने नहीं आती। उसके कारण ही आज मैंने वोट डाला है। मैं 75 सालों से अपने मत का उपयोग कर कर रही हूं।
- महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज मुस्लिम बहुल बूथ पर लाइन में लगे लोग
- स्योहारा के दिगंबर जैन इंटर कॉलेज में बूथ संख्या 308 पर 9:25 ईवीएम मशीन खराब होने से मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। 15 मिनट के बाद मशीन बदलने पर मतदान शुरू हुआ। नजीबाबाद विधानसभा में सुबह 9:00 तक 11.02 प्रतिशत मतदान हुआ है।
मुरादाबाद जिले में नौ बजे तक 10.27 फीसदी पड़े वोट
लोकतंत्र के महापर्व में सोमवार को हो रहे मतदान में पहले दो घंटे में सभी छह विधानसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक 10.27 फीसदी वोट पड़े। इसमें सबसे अधिक उत्साह कुंदरकी विधानसभा के लोगों ने दिखाकर 12.83 प्रतिशत मतदान किया। मुरादाबाद शहर सीट का मतदान पिछड़ा है। इस सीट पर सिर्फ 7.4 फीसदी वोट पड़े। जबकि अन्य विधानसभा क्षेत्र में कांठ में 11.23%, मुरादाबाद ग्रामीण में 8.30, बिलारी में 9.50% और ठाकुरद्वारा में 12.37% वोट डाले गए हैं। इसके चलते मुरादाबाद जिले में सुबह सात से नौ बजे तक 10.27 प्रतिशत मतदान हुआ है।
रामपुर में 9 बजे तक 8.27 फीसदी पड़ें वोट
रामपुर। सोमवार को मतदान के पहले दो घंटे में सुबह नौ बजे तक जिले की सभी पांच विधानसभा सीटों पर 8.27 फीसदी वोट पडे़ हैं। सबसे अधिक उत्साह चमरौआ विधानसभा के लोगों ने दिखाकर 11.8 प्रतिशत मतदान किया। रामपु शहर सीट का मतदान सबसे पिछड़ा दिखा। यहां पर सिर्फ 6.2 फीसदी वोट पडे़ हैं। जबकि बिलासपुर में 10.2 %, स्वार में 7.39 और मिलक में 7.3% वोट डाले गए हैं।
अमरोहा जिले में सुबह 9:00 बजे तक 11% मतदान
अमरोहा -10.64%
नौगांवा – 10.76%
हसनपुर -10.93%
धनौरा -10.98%
- कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने विलसोनिया इंटर कॉलेज में वोट डालकर बाहर आते
- स्योहारा में एमक्यू इंटर कॉलेज में वोट डालने क लिए मतदाताओं की लगी लंबी लाइन
- रामपुर जिले की नगर पंचायत शाहबाद परिसर में बूथ संख्या 203 पर ईवीएम खराब, लोग हुए परेशान, 15 मिनट के बाद मशीन बदलने पर शुरू हुआ मतदान
- मसवासी के मोहल्ला भूबरा के मतदान केंद्र संख्या 34 पर ईवीएम खराब, घंटों से मतदाता परेशान, प्रशासन ने अभीतक नहीं ली कोई सुध
- रामपुर जिले में 102 वर्ष की महिला ने व्हील चेयर की सहायता से किया मतदान
बिजनौर में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत आर्य समाज विद्या मंदिर में बने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया गया तथा ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
- विधानसभा 28 शहर के एचएसबी इंटर कॉलेज से 95 वर्षीय खलील उल्लाह व 85 वर्षीय नूर बेगम वोट डालकर घर वापस लौटते हुए
भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक ने किया मतदान
लोकतंत्र के महापर्व में अमरोहा के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने मतदान कर जनता से अधिक से अधिक भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अगरौला कला पहुंच कर मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। कहा कि भाजपा के पक्ष में मतदान कर योगी आदित्यनाथ को दोबारा प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएं।
- केसीएम इंटर कॉलेज बूथ का डीएम व एसएसपी ने किया निरीक्षण
- आरआरके स्कूल में मतदान करने के लिए लाइन में लगे लोग
- एसएस एसएस चिल्ड्रन एकेडमी पर कोरोना गाइडलाइन का किया जा रहा पालन
- अमरोहा जिले की हसनपुर विधानसभा सीट पर मतदाताओं ने मतदान करने के बाद मतदान स्थल पर बने सेल्फी प्वाइंट पर अपनी सेल्फी खींची।
- मंडी धनौरा के कन्या पाठशाला प्राथमिक विद्यालय नंबर तीन में महिलाओं की मतदान करने के लिए लगी लाइन
- मुरादाबाद आवास विकास कॉलोनी निवासी मनशी शेखर ने पहली बार अपने मत का प्रयोग किया
- आदर्श मतदान केंद्र के सीएम इंटर कॉलेज में डिस्टिक हॉस्पिटल केंपस निवासी पावनी अग्रवाल ने पहली बार अपने मत का प्रयोग किया
पर्ची पर जानकारी गलत, परेशान लोग
मुरादाबाद। वोट देने पहुंचे लोगों को सरकारी पर्चियों में खामियां होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वोट देने पहुंचे सुनील ने बताया कि पहले वह नेहरू युवा केंद्र गए, जिसके बाद वहां लिस्ट में नाम ना मिलने के बाद उन्हें आरआरके स्कूल आना पड़ा है। बताएगी पर्ची में नाम भी गलत छपा हुआ है। मतदान के दौरान लोगों को मतदाता पर्चियों और वोटर लिस्ट में नाम की दिक्कतें आ रही हैं। कई लोग नाम गलत होने के कारण परेशान हैं। पार्टियों ने बूथ एजेंटों को वोटरों की मदद करने की जिम्मेदारी दी है। लेकिन जिम्मेदार एजेंट भी वोटरों को बूथों पर दौड़ा रहे है।
12 बजे से पहले सेल्फी लेने वालों को अग्रवाल समाज करेगा सम्मानित
लोकतंत्र के इस पर्व में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए अग्रवाल समाज की ओर से नई पहल की गई है। इसमें 12 बजे से पहले वोट डालने और सेल्फी लेने वालों को समाज की ओर से सम्मानित किया जाएगा। नेहरू युवा केंद्र में वोट डालने पहुंचे अग्रवाल समाज के सदस्य ऋषभ सुबह 7:00 बजे वोट पहुंचे। बताया कि समाज से जुड़े लोगों में काफी उत्साह है ऐसे में लोग सुबह काम से पहले वोट डालने आ रहे हैं । बताया कि अब तक 12 सदस्यों ने वोट डालने के बाद समाज के ग्रुप में सेल्फी भेजी है। मोबाइल अलाउड नहीं होने के कारण मौके पर सेल्फी नहीं भेजने पर परेशानी आ रही है। बताया कि ऐसे लोगों को समाज की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
मतदान के दौरान लोगों में दिखा उत्साह
मुरादाबाद जिले में 2667 बूथों पर वोटिंग जारी है। लोग सुबह सात बजे से ही अपने मताधिकार का प्रयोग उत्साह से कर रहे हैं। खुशगवार मौसम इसमें मददगार साबित हो रहा है। कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहे मतदान की निगरानी सुरक्षा बल और प्रशासनिक अधिकारी कर रहे हैं। आदर्श बूथों पर वोट देने के लिए आए लोगों का अधिकारी स्वागत कर रहे हैं।
- मुरादाबाद के पंचशील कॉलोनी निवासी ट्विंकल ने पहली बार विधानसभा चुनाव में अपने किया मत का प्रयोग, दूसरी तरफ मतदाताओं की लगी लंबी लाइन।
- ठाकुरद्वारा नगर के कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लगी मतदाताओं की लाइन
- महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते एसपी देहात विद्यासागर मिश्रा
- ठाकुरद्वारा में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नवाब जान वोट डालकर मतदान केंद्र से बाहर आते
सुरक्षा के लिए जमीन से आसमान तक चाक-चौबंद इंतजाम
मतदान के लिए जमीन से आसमान तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ताकि मतदाता निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करें। हर मतदान केंद्र व बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों का जाल बिछाया गया है। मतदान के लिए पूरे जनपद को 24 जोन और 211 सेक्टरों में बांटा गया है। 500 से अधिक मोबाइल वाहनों पर तैनात अधिकारी मतदान केंद्रों की पल-पल की रिपोर्ट लेते रहेंगे। 150 क्यूआरटी टीमें बनाई गईं हैं। सुरक्षा के लिए केंद्रीय सशस्त्र बल की 150 कंपनी जिले में पहुंच गई है। हर थाने पर पांच-पांच मोबाइल वाहन क्षेत्र में लगातार मतदान केंद्रों पर पैनी नजर रखेंगे। 22 मोबाइल वाहनों को रिजर्व में रखा जाएगा। 1100 मतदान केंद्रों पर बवाल की आशंका पर 150 क्यूआरटी टीमें बनाई गई हैं। 211 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। हर मजिस्ट्रेट के साथ 10 जवानों की ड्यूटी है। पुलिस की दो क्यूआरटी और पांच पीआरवी वाहन व रिजर्व मोबाइल वैन भी मतदान पर पैनी नजर रखेंगे। एक क्यूआरटी को आठ मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शहरी क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर निगरानी के लिए छोटे थाने को एक व बड़े थानों को दो ड्रोन कैमरे दिए गए हैं। रविवार को मंडल के बिजनौर में तीन, मुरादाबाद में दो व रामपुर, अमरोहा और संभल में एक-एक स्थान से पोलिंग पार्टी रवाना की गई। विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान जनपद पुलिस ने 42017 लोगों के खिलाफ 107/116 के तहत कार्रवाई की। 829 के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए। 23303 लीटर अवैध शराब व 20 लाख 81 हजार 777 रुपये नगदी व 21.591 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए गए।
1080 क्रिटिकल व 21 वल्नरेबल बूथ
शांतिपूर्ण मतदान में आयोग के लिए चिंता का सबब जिले के छह विधानसभा सीटों में 1080 क्रिटिकल और 21 वल्नरेबल बूथ बने हैं। इन बूथों पर सुरक्षा का इंतजाम और हर गतिविधि की निगरानी आयोग के निर्देश पर जिले में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी कर रहे हैं। इन बूथों पर तीसरी नजर की पल-पल निगरानी रहेगी। जिले के 2667 बूथों पर सोमवार (आज) को मतदान होगा। वैसे तो हर बूथ पर पुलिस और प्रशासन की नजर है। लेकिन 1080 क्रिटिकल और 21 वल्नरेबल बूथ पर विशेष निगाहें हैं। केंद्रीय और राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से आए प्रेक्षक भी इन जगहों की हर दिन निगरानी कर फीडबैक ले रहे हैं। ड्रोन कैमरे से शहर की निगरानी के अलावा 1345 बूथों पर वेब कास्टिंग कराकर आयोग इनके तार खुद के कंट्रोल रूम से जोड़े हैं। हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक कंप्यूटर पर संबंधित रिटर्निंग अधिकारी वेब कास्टिंग की निगरानी करेंगे। जिला स्तर पर छह कम्यूटरों पर वेब कास्टिंग की मानीटरिंग जिला कंट्रोल रूम से निगरानी रहेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र सिंह का कहना है कि क्रिटिकल, वल्नरेविल बूथों पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम हैं। 1345 मतदेय स्थलों की निगरानी वेब कास्टिंग के जरिए कंट्रोल रूम से लगातार रहेगी।
ई-सेवा केंद्र और वर्चुअल कोर्ट का उठाएं लाभ
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरोज कुमार यादव ने कहा कि अधिवक्ता और वादकारी ई-सेवा केंद्र व वर्चुअल कोर्ट सेवा का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि केंद्र सितंबर 2021 से निरंतर संचालित हो रहा है। जिसमें सभी को न्यायालय से संबंधित विभिन्न सुविधाएं दी जा रही है। जिनमें वाद की स्थिति, सुनवाई की अग्रिम तिथि और अन्य विवरण के विषय में पूछतांछ करना, ई-स्टाम्प पेपर/ई-भुगतान की ऑनलाइन खरीद में सहायता करना तथा जेल में बंद कैदियों से मिलने के लिए ई-मुलाकात अपाईंटमेंट बुकिंग की सुविधा प्रदान करना शामिल है।
सर्वाधिक 288 बूथ शहर में हैं क्रिटिकल
1080 क्रिटिकल बूथों में सर्वाधिक 233 मुरादाबाद नगर विधानसभा में हैं। वेब कास्टिंग के लिए 288 बूथ शहर विधानसभा में चिह्नित हैं। शहर में तीन बूथ वल्नरेबल हैं। खुराफातियों पर निगरानी को लोकल अभिसूचना इकाई भी अलर्ट पर है।