रायबरेलीः फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज की खुली हुई वेबसाइट, ऑनलाइन भरे जाएंगे फार्म

रायबरेलीः फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज की खुली हुई वेबसाइट, ऑनलाइन भरे जाएंगे फार्म

रायबरेली। फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज के बीएससी प्रथम वर्ष के ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने से वंचित रह गए छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय ने वेबसाइट खोल दी है। प्रभावित छात्र-छात्राएं 21 फरवरी तक किसी भी कार्य दिवस में महाविद्यालय पहुंचकर ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकते हैं। इसके साथ ही जिन छात्र-छात्राओं के आवेदन …

रायबरेली। फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज के बीएससी प्रथम वर्ष के ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने से वंचित रह गए छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय ने वेबसाइट खोल दी है। प्रभावित छात्र-छात्राएं 21 फरवरी तक किसी भी कार्य दिवस में महाविद्यालय पहुंचकर ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकते हैं। इसके साथ ही जिन छात्र-छात्राओं के आवेदन में विषय की विसंगतियां हैं, वे भी समस्या का निराकरण करा सकते हैं।

शहर के फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष के काफी छात्र-छात्राओं ने विकल्प के रूप में अर्थशास्त्र, सैन्य अध्ययन और शारीरिक शिक्षा विषय लिया था। परीक्षा फार्म भरने की बारी आई तो तीनों ही विषय नहीं जुड़े थे। काफी प्रयास के बाद अर्थशास्त्र और सैन्य अध्ययन तो जुड़ गया, लेकिन शारीरिक शिक्षा विषय नहीं जुड़ सका। परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 जनवरी बीत गई, फिर भी शारीरिक शिक्षा विषय लिए हुए छात्र-छात्राओं के परीक्षा फार्म नहीं भर सके।

इससे आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने 31 जनवरी को महाविद्यालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया था। इस मामले को लेकर विश्वविद्यालय से कई बार वार्ता की गई, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका था। अंत में यही निर्णय लिया गया था कि शारीरिक शिक्षा विषय मिल पाना मुमकिन नहीं है, जिस पर दूसरा कोई वैकल्पिक विषय लेना होगा। छात्र-छात्राएं परीक्षा फार्म भरने से वंचित न रहने पाए, इसलिए विश्वविद्यालय ने पुन: वेबसाइट खोलने का आश्वासन दिया था।

इस पर महाविद्यालय प्रशासन ने छात्र-छात्राओं से विषय परिवर्तन के लिए सहमति पत्र लिया था। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीडी मिश्र का कहना है कि बीएससी प्रथम वर्ष के लगभग 115 छात्र-छात्राएं परीक्षा फार्म नहीं भर सके थे। लखनऊ विश्वविद्यालय ने वेबसाइट खोल दी है। कॉलेज में ही फार्म भरने की सुविधा दी जा रही हैं। संबंधित छात्र-छात्राएं 21 फरवरी तक फार्म भर दें। विद्यार्थियों को फोन करके बुलाया जा रहा है।

नए विषय का पाठ्यक्रम पूरा करा पाना चुनौती

बीएससी प्रथम वर्ष के शारीरिक शिक्षा विषय लिए हुए छात्र-छात्राओं के सामने पाठ्यक्रम पूरा करने की चुनौती होगी। शारीरिक शिक्षा विषय की पढ़ाई की, आंतरिक परीक्षा भी दे दी। अब विषय बदलना होगा, तभी परीक्षा फार्म भर पाएंगे। अब जो विषय लेंगे, उसकी तैयारी समय से कर पाना काफी मुश्किल है।

हालांकि प्राचार्य का कहना है कि छात्र-छात्राओं को नियमों के अनुसार विषय लेना होगा। शारीरिक शिक्षा वाले विद्यार्थी जो भी विषय चुनेंगे, उन्हें उसकी पढ़ाई पूरी कराने के लिए अतिरिक्त कक्षाएं चलाई जाएंगी। इस संबंध में सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक करके पहले ही रूपरेखा तय की जा चुकी है, जिससे छात्र-छात्राओं का अहित न होने पाए।

यह भी पढ़ें:-UP Election 2022 LIVE: मुरादाबाद मंडल की 27 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी,11 बजे तक 25.98 फीसदी मतदान