Ambassador Bridge : कनाडा-अमेरिका सीमा पर प्रदर्शन अब भी जारी

Ambassador Bridge : कनाडा-अमेरिका सीमा पर प्रदर्शन अब भी जारी

विंडसर (कनाडा)। कोविड-19 रोधी टीके संबंधी आदेशों और अन्य पाबंदियों का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका को कनाडा से जोड़ने वाले एक प्रमुख सीमा पुल से शनिवार को अपने वाहनों को हटा लिया। हालांकि, पुल तक पहुंच अब भी अवरुद्ध है जबकि राजधानी समेत कनाडा के कई शहरों में प्रदर्शन तेज हो गए हैं। …

विंडसर (कनाडा)। कोविड-19 रोधी टीके संबंधी आदेशों और अन्य पाबंदियों का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका को कनाडा से जोड़ने वाले एक प्रमुख सीमा पुल से शनिवार को अपने वाहनों को हटा लिया। हालांकि, पुल तक पहुंच अब भी अवरुद्ध है जबकि राजधानी समेत कनाडा के कई शहरों में प्रदर्शन तेज हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि वह अवैध कब्जे को हटाने के लिए और अधिकारियों के पहुंचने का इंतजार कर रही है।

डेट्रॉइट और विंडसर को जोड़ने वाले ‘एम्बेसडर ब्रिज’ पर गतिरोध तब थोड़ा कम हुआ जब कनाडा पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को अपने ट्रक हटाने के लिए राजी कर लिया। उन्होंने इस व्यस्त अंतरराष्ट्रीय क्रॉसिंग के प्रवेश को अवरुद्ध करने के लिए ट्रकों का इस्तेमाल किया था। हालांकि, प्रदर्शनकारी नजदीकी स्थान पर फिर से एकत्रित हो गए और उन्होंने शनिवार देर रात तक कनाडा की ओर का रास्ता अवरुद्ध कर दिया।

ये भी पढ़े:- जापानी F-15 फाइटर जेट पायलट का शव समुद्र में मिला, दूसरे की तलाश जारी

ओटावा में पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़कर 4,000 तक हो गई है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए सेना बुलाने की अपील को अभी तक खारिज किया है। ट्रुडो के कार्यालय ने शनिवार देर रात एक बयान में कहा, ”प्रधानमंत्री ने जोर दिया कि सीमा क्रॉसिंग बंद नहीं रह सकती और सभी विकल्पों पर गौर किया गया है।” पुलिस ने एक बयान जारी कर प्रदर्शन को अवैध कब्जा बताया और कहा कि वह प्रदर्शनकारियों को हटाने की योजना लागू करने से पहले और पुलिस ”दस्तों” के पहुंचने का इंतजार कर रही है।

ताजा समाचार