धोखाधड़ी केस में शिल्पा संग उनकी मां और बहन के खिलाफ समन जारी

मुबंई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी इस बार फिर बढ़ी मुसीबत में पड़ गई है। शिल्पा शेट्टी और उनकी फैमली एक बार फिर कानुनी दाव पेंच में फंस गई है। इस बार शिल्पा शेट्टी समेत बहन शमिता और मां सुनंदा शेट्टी पर अंधेरी कोर्ट से समन जारी हुआ है। अंधेरी कोर्ट में एक ऑटोमोबाइल डीलर की …
मुबंई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी इस बार फिर बढ़ी मुसीबत में पड़ गई है। शिल्पा शेट्टी और उनकी फैमली एक बार फिर कानुनी दाव पेंच में फंस गई है। इस बार शिल्पा शेट्टी समेत बहन शमिता और मां सुनंदा शेट्टी पर अंधेरी कोर्ट से समन जारी हुआ है। अंधेरी कोर्ट में एक ऑटोमोबाइल डीलर की शिकायत के बाद उनके खिलाफ यह समन जारी किया गया है।
मां, बहन संग शिल्पा पर लगा धोखाधड़ी का केस
ऑटोमोबाइल डीलर ने शिल्पा के साथ उनकी फैमला पर 21 लाख रुपये नहीं चुकाने का आरोप लगाया है। जिसके केस की पेशी अंधेरी कोर्ट में 28 फरवरी 2022 को दी गई है। जिसकी खबर एक न्यूज एजेंसी ने लिखी है, ‘अंधेरी कोर्ट ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, शमिता शेट्टी और सुनंदा शेट्टी के खिलाफ एक व्यवसायी की शिकायत के बाद समन जारी किया है, डीलर ने समन के माध्यम से 21 लाख रुपये नहीं चुकाने का आरोप लगाया है। आरोप को कोर्ट ने ध्यान में रखते हुए शिल्पा संग उनकी मां, बहन को 28 फरवरी को पेश होने का समन जारी किया है।
स्व: पिता द्वारा 21 लाख की उधारी
ऑटोमोबाइल एजेंसी के मालिक ने बताया की शिल्पा के दिवंगत पिता ने 21 लाख रुपये उधार लिए थे, जिसका कॉन्ट्रेक्ट भी हुआ था। कॉन्ट्रेक्ट के मुताबिक उन्हें जनवरी 2017 तक ब्याज सहित पूरी राशि का भुगतान करना था, पैसा नहीं मिलने पर एजेंसी के मालिक ने कानूनी फर्म ‘मेसर्स वाई एंड ए लीगल’ के माध्यम से तीनों पर 21 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज कर दी हैं।
यह भी पढ़े- आलिया-रणवीर ने किया ‘ढोलीडा’ सॉन्ग पर डांस, वीडियो वायरल