Namrata Malla: एक बार फिर नम्रता ने अपनी कातिलाना अदाओं से फैंस को किया घायल
मुबंई। भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला अकसर अपनी ग्लैमरस पिक्चर्स सोशल मीड़िया में शेयर करती है नम्रता के ग्लैमरस की फोटों रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। यही फोटों फैंस के खुशी का कारण बनी है। नम्रता इन दिनों एक से बढ़ के एक फोटों डाल रही है, वो अपनी फोटों के जरिए सोशल …
मुबंई। भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला अकसर अपनी ग्लैमरस पिक्चर्स सोशल मीड़िया में शेयर करती है नम्रता के ग्लैमरस की फोटों रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। यही फोटों फैंस के खुशी का कारण बनी है।
नम्रता इन दिनों एक से बढ़ के एक फोटों डाल रही है, वो अपनी फोटों के जरिए सोशल मीड़िया का पारा हाई कर रही है। कभी वो ब्रॉलेट शॉर्ट्स में फोटोज, तो कभी एथनिक आउटफिट से सबका दिन चुरा रही हैं।
इस बार नम्रता देसी मगर कतई सेक्सी अंदाज में दिख रही हैं, एक्ट्रेस को लहंगे और चश्में में देख कर सब दिवाने बन जा रहे है।
नम्रता ऑरेंज और पिंक कलर के लहंगे में दिख रही हैं, जिस पर उन्होंने पगड़ी भी लगाई हुई है। जिसका स्वैग दिखा रही है।
नम्रता ने वहीं ज्वैलरी में उन्होंने गले में नेकपीस और कानों में ईयरिंग्स पहने हुए हैं। एथनिक लुक को परफेक्ट और क्लासी बनाने के लिये उन्होंने बालों को खुला रखा है।
नम्रता अपनी कालिताना निगाहों से फैंस को घायल कर रही है।
यह भी पढ़े-आज रुद्रपुर में गरजेंगे प्रधानमंत्री, कोई मोदी मुखौटा तो कोई कमल स्टीकर के साथ पहुंचा मोदी मैदान