बरेली: प्रत्याशियों के फोन को रिकार्ड कर रही जनता

बरेली: प्रत्याशियों के फोन को रिकार्ड कर रही जनता

बरेली,अमृत विचार। चुनाव का समय चल रहा है। हर दल जनता को सुहाने सपने और लुभावने वादे कर रहा है। बिजली, पानी, फ्री देने के वादे के साथ उम्मीदवार अपने को बड़ा भाई कहकर वोट मांग रहे हैं। फोन करके वोट मांगे जा रहे हैं। मैसेज करके वादे किए जा रहे हैं। इस बार प्रत्याशियों …

बरेली,अमृत विचार। चुनाव का समय चल रहा है। हर दल जनता को सुहाने सपने और लुभावने वादे कर रहा है। बिजली, पानी, फ्री देने के वादे के साथ उम्मीदवार अपने को बड़ा भाई कहकर वोट मांग रहे हैं। फोन करके वोट मांगे जा रहे हैं। मैसेज करके वादे किए जा रहे हैं। इस बार प्रत्याशियों की आवाज और मैसेज जनता भी सहेज रही है।

जनता का कहना है कि जीतने के बाद नेता क्षेत्र की तरफ झांकने नहीं आते। ऐसे नेताओं के गुमशुदा होने के पोस्टर तो लगते रहते हैं। अब वोट मांगने की आवाज भी सुनाई जाएगी कि कैसे जनता से वोट मांगे थे।
इस समय चुनावी घोषणा पत्र तो ऐसे जारी हो रहे हैं जो यदि वास्तव में लागू हो जाए तो व्यक्ति को काम करने की जरूरत नहीं होगी।

परिवार का सारा खर्च सरकार ही उठाएगी। मुफ्त राशन, बिजली, खाद, पानी भी फ्री, नर्सरी से एमए तक बच्चों की शिक्षा फ्री। घर में बैठे-बैठे ऊब जाएं तो एक लीटर पेट्रोल भी फ्री। अब जब सब कुछ फ्री मिल रहा है तो काम की जरूरत क्या बचती है। इसके बाद भी जीत के लिए प्रत्याशी जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं।

चुनावी समय में प्रत्याशी अपने प्रचार के लिए संचार कंपनी से समझौता करके अपनी आवाज में फोन कॉल को रिकार्ड करके जनता को सुनाया जा रहा है। नंबरों पर कॉल करने पर जब फोन उठाया जा रहा तब पता चलता कि यह फोन फलां प्रत्याशी का है और वह फोन पर कॉल करके जनता से वोट मांग रहे हैं। जनता को लगता है कि प्रत्याशी खुद उन्हें फोन करके वोट मांग रहा है। इससे कुछ लोग प्रभावित भी हो जाते हैं।

जनकपुरी के युवा पुष्पेन्द्र बताते हैं कि रोज ही किसी न किसी दल के प्रत्याशी के फोन आते हैं और वोट देने की बात करते हैं। वे हर प्रत्याशी के फोन की रिकार्डिंग कर रहे हैं। ताकि जरूरत पड़ने पर पोस्टर की तरह आवाज को भी जनता को सुनाया जा सके। वे इस मुहिम को अपने फ्रेंड सर्किल में भी करने को कह रहे हैं।

उनका कहना है कि अभी गली-गली घूमने वाले नेता जीतने के बाद गली को तो भूल ही जाएंगे फिर पांच साल बाद नजर आएंगे। ऐसे नेताओं को सबक सिखाने के लिए उनके पोस्टर लगाकर आवाज की रिकार्डिग को शेयर किया जाएगा। कुर्मांचल नगर के एसके जोशी कहते हैं कि चुनाव के समय सुनाई पड़ रहा है कि विधायकों को जनता भगाने लगी है। यह जागरूकता है। वे रिकार्डिग को उचित बताते हैं।

ये भी पढ़ें-

बर्फीले तूफान की चपेट में आए सेना के 7 जवान शहीद