हल्द्वानी: एक बार फिर बारिश का अलर्ट

हल्द्वानी: एक बार फिर बारिश का अलर्ट

हल्द्वानी, अमृत विचार। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हो सकता है। हल्द्वानी में सोमवार दोपहर तक धूप खिली रही। हालांकि आसमान में आंशिक बादल भी छाए …

हल्द्वानी, अमृत विचार। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हो सकता है।

हल्द्वानी में सोमवार दोपहर तक धूप खिली रही। हालांकि आसमान में आंशिक बादल भी छाए रहे। मौसम पूरी तरह न खुलने से ठंड का असर रहा। शाम ढलने के साथ ही ठंड बढ़नी शुरू हो गई थी। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो गया है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ का ज्यादा असर गढ़वाल में देखने को मिलेगा।

देहरादून और उत्तरकाशी में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। कुमाऊं में भी आने वाले दिनों में हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात हो सकता है। हल्द्वानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 7.4 और मुक्तेश्वर में न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

इधर, नैनीताल में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां ऊंचाई वाले इलाकों में अभी भी बर्फ जमी हुई है। बर्फबारी की वजह से नैनीताल में बिजली, पानी को लेकर खराब हुए हालात में अब सुधार आ रहा है। यहां का अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।