यूपी में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आज से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज

यूपी में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आज से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज

लखनऊ। कोरोना संक्रमण की दर में प्रभावी कमी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कक्षा नौ से उच्चतर सभी कक्षाओं के स्कूल-कॉलेज व विश्वविद्यालय खोलने का फैसला किया है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने शनिवार को देर रात इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। सभी शैक्षिक संस्थानों को छह फरवरी तक …

लखनऊ। कोरोना संक्रमण की दर में प्रभावी कमी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कक्षा नौ से उच्चतर सभी कक्षाओं के स्कूल-कॉलेज व विश्वविद्यालय खोलने का फैसला किया है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने शनिवार को देर रात इस संबंध में आदेश जारी कर दिया।

सभी शैक्षिक संस्थानों को छह फरवरी तक बंद रखने के पूर्व के आदेश को संशोधित करते हुए यह नया आदेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि कक्षा नौ, 10, 11 व 12 तक के सभी स्कूल और उच्चतर कक्षाओं के सभी डिग्री कॉलेज एवं विश्वविद्यालय कोरोना गाइडलाइंस जैसे मास्क की अनिवार्यता एवं कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना समेत समय-समय पर निर्गत अन्य निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए सात फरवरी से अगले आदेशों तक खुले रहेंगे।

इससे पहले कोरोना की तीसरी लहर के कारण प्रदेश सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को छह फरवरी तक बंद रखने का आदेश दिया था। इस अवधि में स्कूल-कॉलेजों को सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं चलाने की अनुमति दी गई थी।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों को पहले चार जनवरी से 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया था। फिर इसे क्रमश: 23 जनवरी, 30 जनवरी और छह फरवरी तक बढ़ाया गया। इस तरह लगभग एक माह से भी ज्यादा समय बाद स्कूल-कॉलेज सोमवार से फिर खुल जाएंगे।

पढ़ें- UP Election 2022: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने किया बड़ा दावा, कहा- तीन अंकों से पहले ही सिमट जाएंगे विपक्षी