सुल्तानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुआ बड़ा सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई कार, तीन लोग जिंदा जले
सुल्तानपुर। जिले से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा हुहै है जिसमें एक कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में कार में आग लग गई और उसमें बैठे तीन लोग फंसे रह गए और सभी जिंदा जल गए। कार में फंसे …
सुल्तानपुर। जिले से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा हुहै है जिसमें एक कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में कार में आग लग गई और उसमें बैठे तीन लोग फंसे रह गए और सभी जिंदा जल गए।
कार में फंसे लोगों की कोई नहीं कर पाया मदद
कार में कौन लोग बैठे थे इसकी सूचना फिलहाल नहीं मिल पाई है। फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई है, वो मौके पर पहुंचने वाली है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घटना की छानबीन कर रही है। बता दें कि हादसे का मंजर इतना भयानक था कि मरने वाले अपनी जान बचाने के लिए कार के अंदर से ही चीखते रहे लेकिन कोई भी उनको बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। और देखते ही देखते तीनों कार सवार उसी में जलकर राख हो गए।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद : कोविड नियमों का पालन करते हुए कल से खुलेंगे स्कूल