गोरखपुर के कलाकारों ने दी स्वर कोकिला लता दीदी को श्रद्धांजलि
गोरखपुर। रविवार की सुबह भारत रत्न प्राप्त स्वर कोकिला एवं महान गायिका लता मंगेशकर के निधन की सूचना पाकर जिले के कलाकारों में मायूसी छा गई।स्वर कोकिला के निधन पर जनपद के विभिन्न संगठनों ने लता मंगेशकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण और लोगों द्वारा दीप जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। गोरखपुर सन रोज संस्थान ने …
गोरखपुर। रविवार की सुबह भारत रत्न प्राप्त स्वर कोकिला एवं महान गायिका लता मंगेशकर के निधन की सूचना पाकर जिले के कलाकारों में मायूसी छा गई।स्वर कोकिला के निधन पर जनपद के विभिन्न संगठनों ने लता मंगेशकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण और लोगों द्वारा दीप जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
गोरखपुर सन रोज संस्थान ने मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि
इस मौके पर गोरखपुर सन रोज संस्थान के कलाकारों ने उनको मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। संस्थान के चेयरमैन एवं वरिष्ठ कलाकार विवेक कुमार अस्थाना ने कहा कि आज का दिन हम हिंदुस्तानी एवं हर कलाकारों के लिए क्षति पूर्ति दिन है। लता मंगेशकर हम लोगों को अलविदा कह गई और दूसरी दुनिया में सितारा रूप में स्थापित हो गई है। महान गायिका लता मंगेशकर का नाम हर कलाकार और आने वाली पीढ़ी युगों-युगों तक याद करता रहेगा।
इस दौरान वरिष्ठ कलाकार विवेक कुमार अस्थाना, सचिव उमेश चंद, देशदीपक, सनी कुमार प्रजापति, लाडले खान, नरेंद्र शर्मा, दिनेश चंद, राहुल शर्मा, मोनू, प्रमोद, प्रदीप, मानवी, लावण्या, राज, विसॉन्ग उपस्थित रहे।
लता दीदी के निधन पर शोकसभा का हुआ आयोजन
इसी क्रम में गोरखपुर कलाकार संघ की एक औपचारिक बैठक में आज भारत की स्वरकोकिला लता मंगेशकर के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम लता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं कलाकारों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
श्रीमती मिथिलेश तिवारी ने लता मंगेशकर से संबंधित अपनी यादों को साझा किया एवं डॉक्टर शरद मणि त्रिपाठी ने उनसे संबंधित अनेको प्रेरक संस्मरणों को साझा किया। बैठक मे मुख्य रूप से हरिप्रसाद सिंह, श्रीमती मिथलेश तिवारी, आशा मिश्रा, रवीन्द्र रंगधर, निशिकांत पाण्डेय, प्रमोद कुमार सिंह, अजित प्रताप सिंह, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, शिप्रा दयाल, कन्हैया श्रीवास्तव, अर्जुन गुप्ता एवम् मोहित दुबे आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद : अलग-अलग स्थानों पर दो लोग जहरखुरानी के शिकार