UP MLC Election: वाराणसी के सेंट्रल जेल में बंद एमएलसी बृजेश सिंह समेत तीन लोगों ने खरीदा नामाकंन पर्चा

वाराणसी। एमएलसी चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही, संभावित प्रत्याशियों ने पर्चा खरीदना शुरू कर दिया है। वाराणसी के सेंट्रल जेल में बंद एमएलसी बृजेश सिंह समेत तीन लोगों के नाम पर फॉर्म लिया गया हैं। आगामी चुनाव में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य के रुप में वाराणासी जेल में बंद माफिया डॉन बृजेश …
वाराणसी। एमएलसी चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही, संभावित प्रत्याशियों ने पर्चा खरीदना शुरू कर दिया है। वाराणसी के सेंट्रल जेल में बंद एमएलसी बृजेश सिंह समेत तीन लोगों के नाम पर फॉर्म लिया गया हैं।
आगामी चुनाव में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य के रुप में वाराणासी जेल में बंद माफिया डॉन बृजेश सिंह चुनाव लड़ने को तैयार है, जिला के डीएम और चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा, “(निर्दलीय) बृजेश कुमार सिंह , अन्नपूर्णा सिंह, और लोक दल के जयराम पांडे के नाम पर फॉर्म खरीदे गए हैं।”
डॉन बृजेश को बीजेपी जनता पार्टी के बड़े नेताओं के करीबी कहा जाता है जिस कारण ठाकुरों की राजनीति में उनका काफी दबदबा रहता है। बृजेश सिंह एमएलसी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है, एमएलसी चुनाव के लिए मतदान 3 मार्च को होगा।
पिछले चुनाव में सपा के उम्मीदवार को हराया था बृजेश सिंह ने
वर्ष 2016 में हुए विधान परिषद चुनाव में सेंट्रल जेल में बंद निर्दलीय प्रत्याशी बृजेश कुमार सिंह को बीजेपी ने समर्थन दिया था। निर्दलीय बृजेश कुमार सिंह को कुल 3038 वोट मिले थे। जहां उन्होंने सपा के निकटतम प्रतिद्वंद्वी मीना कुमारी को करीब 19 सौ वोटों से हराया था। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की मीना सिंह को सिर्फ 1084 वोट मिले थे।