बरेली: हे ज्ञान वाहिनी मां, मुझे वर दे …

बरेली: हे ज्ञान वाहिनी मां, मुझे वर दे …

बरेली, अमृत विचार। श्री राम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के बरेली और लखनऊ स्थित शैक्षिक संस्थानों में शनिवार को बसंत पंचमी श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। एसआरएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, एसआरएमएस कॉलेज आफ इंजीनियरिंग, टेक्नालाजी एंड रिसर्च, एसआरएमएस कॉलेज ऑफ ला, मेडिकल कॉलेज और रिद्धिमा स्थित लाइब्रेरी में विधि-विधान से विद्या की आराध्य देवी …

बरेली, अमृत विचार। श्री राम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के बरेली और लखनऊ स्थित शैक्षिक संस्थानों में शनिवार को बसंत पंचमी श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

एसआरएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, एसआरएमएस कॉलेज आफ इंजीनियरिंग, टेक्नालाजी एंड रिसर्च, एसआरएमएस कॉलेज ऑफ ला, मेडिकल कॉलेज और रिद्धिमा स्थित लाइब्रेरी में विधि-विधान से विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना हुई। इसके बाद ऑडिटोरियम में विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, संस्थान गीत के साथ भजन भी प्रस्तुत किए।

मेडिकल कॉलेज में प्रभारी प्रिंसिपल डा. एनके अरोड़ा और मेडिकल सुप्रिंटेंडेंट डा. आरपी सिंह ने पूजन किया। कार्यक्रम में डीन पीजी डा. पीएल प्रसाद, डीन यूजी डा. नीलिमा मेहरोत्रा, डीएसडब्ल्यू डा. क्रांति कुमार, सभी विभागाध्यक्ष, पैरामेडिकल स्टाफ, डॉक्टर्स मेडिकल स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

सीईटी में प्रिंसिपल डा.प्रभाकर गुप्ता, डा.अनुज कुमार, सीईटीआर में डा. ज्योतिर्मय पटेल, ला कालेज में कोआर्डिनेटर डा.अनुराधा यादव, नर्सिंग में प्रिंसिपल डा.रिंटू चतुर्वेदी, डॉक्टर, विद्यार्थियों व शिक्षकों ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना की।

ये भी पढ़ें-

बरेली: ब्राह्मण-बटुकों ने धारण किए यज्ञोपवीत दंड