हल्द्वानी: अंग्रेजी बोलकर स्मैक बेचता था अंगूठा टेक, हल्द्वानी में जमाना चाहता था जड़ें

हल्द्वानी, अमृत विचार। हाथ में कभी किताब नहीं पकड़ी, लेकिन स्मैक का धंधा शातिर फर्राटेदार अंग्रेजी बोल कर करता है। बूनभूलपुरा में धंधे की जड़े जमा चुका शातिर महमूद अपने जोमैटो पार्टनर डिलीवरी ब्वॉय साझेदार के साथ हल्द्वानी में पैर पसारने की फिराक में था। हालांकि पुलिस ने इनके अरमानों पर पानी फेर दिया। पुलिस …

हल्द्वानी, अमृत विचार। हाथ में कभी किताब नहीं पकड़ी, लेकिन स्मैक का धंधा शातिर फर्राटेदार अंग्रेजी बोल कर करता है। बूनभूलपुरा में धंधे की जड़े जमा चुका शातिर महमूद अपने जोमैटो पार्टनर डिलीवरी ब्वॉय साझेदार के साथ हल्द्वानी में पैर पसारने की फिराक में था। हालांकि पुलिस ने इनके अरमानों पर पानी फेर दिया। पुलिस ने दोनों शातिरों को लाखों की स्मैक के साथ धर दबोचा।

नूरी मस्जिद वार्ड तीन उत्तर उजाला बनभूलपुरा निवासी 30 वर्षीय महमूद पेशेवर स्मैक विक्रेता है। कभी स्कूल का मुंह नहीं देखने वाला महमूद फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता और लिखता है। बनभूलपुरा में स्मैक का धंधा पूरी तरह जमा चुका महमूद धंधे को पूरे शहर में फैलाना चाहता था और इसके लिए उसने वार्ड एक शक्तिफार्म सितारगंज निवासी उपेंद्र कुमार को धंधे का साझीदार बनाया। उपेंद्र जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय है।

पुलिस की मानें तो फर्राटेदार अंग्रेजी बोल कर महमूद ने अपनी धाक और धंधा जमाया। बनभूलपुरा और एसओजी को दोनों की जन्म कुंडली मिल चुकी थी। बुधवार को मुखबिर से खबर मिली कि शातिर शमा डिलक्स होटल बरेली रोड के पास धंधे में लगे हुए हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस और एसओजी ने छापेमारी कर शातिर रेस्टोरेंट के पास गली में छापेमारी कर महमदू और उपेंद्र को धर दबोचा। इनके पास से 77 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत करीब साढ़े तीन लाख बताई जा रही है। पुलिस ने इनके पास से बाइक संख्या यूए 06 एच 0643 भी बरामद की है। पुलिस टीम बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, का. लक्ष्मण राम, का. त्रिलोक सिंह एसओजी, का. अशोक रावत, का. भानु प्रताप थे।